LOADING...
IPL 2022: RCB से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं शाहबाज अहमद, जानिए उनका सफर
शाहबाज अहमद (तस्वीर- Twitter/@IPL)

IPL 2022: RCB से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं शाहबाज अहमद, जानिए उनका सफर

Apr 17, 2022
01:55 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने छह में से चार मैच जीत लिए हैं। भले ही RCB में बड़े-बड़े नाम शामिल हो लेकिन शाहबाज अहमद ने मौजूदा सीजन में सबका ध्यान अपनी और खींचा है। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले शाहबाज ने मध्यक्रम में अपनी टीम के लिए कुछ अहम पारियां खेली हैं। उनके अब तक के सफर और IPL करियर पर एक नजर डालते हैं।

शुरुआत

क्रिकेट के लिए हरियाणा छोड़कर बंगाल चले गए थे शाहबाज

शाहबाज का जन्म हरियाणा के मेवात जिले में 12 दिसंबर 1994 को हुआ था। उनके पिता अहमद जान हरियाणा में एसडीएम के रीडर हैं। छोटी उम्र से क्रिकेट खेलने वाले शाहबाज ने अपने इंजीनियरिंग के समय गुरुग्राम के एक क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग लेना शुरू किया। इसके बाद जब उन्हें हरियाणा की ओर से घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने को मिला तो अपने दोस्त प्रमोद चंदीला के कहने पर वह बंगाल के तपन मेमोरियल क्लब में ट्रेनिंग करने लगे।

घरेलू क्रिकेट

2018 में किया अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू

शाहबाज ने 2018 में बंगाल की ओर से अपना लिस्ट-A और फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। घरेलू क्रिकेट में कदम रखने के साथ ही उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब तक मिले हर मौके को भुनाया है। शाहबाज ने अब तक 16 फर्स्ट क्लास मैचों में बल्ले से 779 रन और गेंदबाजी में 45 विकेट झटके हैं। वहीं 26 लिस्ट-A मैचों में उन्होंने बल्ले से 662 रन और गेंदबाजी में 24 विकेट ले लिए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

जनवरी 2021 में हैदराबाद के खिलाफ हुए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में शाहबाज ने हैट्रिक लगाई और बंगाल की ओर से यह कारनामा करने वाले सातवें गेंदबाज बने थे। वह रणजी ट्रॉफी में मोहम्मद शमी के बाद बंगाल से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज थे।

IPL

2020 में किया अपना IPL डेब्यू

IPL 2020 से पहले हुई नीलामी में RCB ने उन्हें 20 लाख रुपये देकर अपने साथ शामिल किया। उस सीजन विराट कोहली की अगुवाई में शाहबाज ने दो मैच खेले और दो ही विकेट हासिल किए। इसके बाद IPL 2021 में उन पर RCB टीम प्रबंधन ने भरोसा जताया और उन्होंने 11 मैचों में 13.14 की औसत से सात विकेट लिए। इस बीच उनका इकॉनमी रेट भी सात से कम (6.57) रहा।

IPL 2022

मौजूदा सीजन में छाप छोड़ रहे हैं शाहबाज

IPL 2022 में शाहबाज ने अब तक छह मैचों में 48.33 की औसत और 154.25 की स्ट्राइक रेट से 145 रन बना लिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह RCB की ओर से मौजूदा सीजन में फिलहाल दिनेश कार्तिक (197) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बता दें IPL 2022 की नीलामी से पहले उन्हें RCB ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था।