RR बनाम RCB, दूसरा क्वालीफायर: टॉस जीतकर राजस्थान ने चुनी गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने हैं।
RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।
RCB ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराकर फाइनल की ओर कदम बढ़ाया है। दूसरी तरफ RR को पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
टीमें
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय और युजवेंद्र चहल।
हेड-टू-हेड
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने मुकाबला
अब तक हुए आपसी भिड़ंत में RCB को थोड़ी बढ़त मिली हुई है। दोनों टीमों के बीच हुए 27 में से 13 मुकाबले RCB ने जीते हैं तो वहीं 11 में RR को जीत मिली है। इनके अलावा तीन मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं।
इस सीजन में दोनों टीमें दो बार आपस में भिड़ चुकी हैं और दोनों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की है।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
संजू सैमसन ने अपने IPL करियर में 136 मैचों में 29.31 की औसत से 3,489 रन हो गए हैं। वह लीग में 3,500 रन बनाने वाले 16वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे जोस बटलर ने अब तक 2,686 रन बना लिए हैं। वह रनों के मामले में वीरेंद्र सहवाग (2,728) को पीछे छोड़ सकते हैं।
युजवेंद्र चहल (165) विकेटों के मामले में अमित मिश्रा (166) को पीछे छोड़ सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
मौजूदा सीजन में RCB के गेंदबाजों को सबसे ज्यादा 137 छक्के लगे हैं। यह एक IPL सीज़न में किसी एक टीम द्वारा सबसे अधिक है। दूसरी ओर RR ने सबसे अधिक छक्के 123 लगाए हैं।