RR बनाम RCB, दूसरा क्वालीफायर: पाटीदार के अर्धशतक से बैंगलोर ने दिया 158 का लक्ष्य
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157/8 का स्कोर बनाया है।
RCB से रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। दूसरी तरफ RR से ओबेद मैककॉय (3/23) और प्रसिद्ध कृष्णा (3/22) ने तीन-तीन विकेट लेकर विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
इस बीच RCB की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
दूसरे ओवर में ही आउट हुए कोहली
RCB से विराट कोहली (7) मैच के दूसरे ओवर में नौ के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करवाया।
पिछले मैच में शतक लगाने वाले रजत पाटीदार और कप्तान डु प्लेसिस ने शुरुआती झटके से उबरते हुए साझेदारी बनाई और पॉवरप्ले के बाद टीम का स्कोर कोहली के विकेट के नुकसान पर 46 रन हो गया।
अर्धशतक
पाटीदार ने लगाया दूसरा अर्धशतक
पिछले मैच में टीम के संकटमोचक बने पाटीदार ने दूसरे क्वालीफायर में भी प्रभावित किया और अपने IPL करियर का दूसरा अर्धशतक 40 गेंदों में पूरा किया।
उन्होंने डु प्लेसिस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की उपयोगी साझेदारी की।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे पाटीदार 42 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने पारी के 16वें ओवर में आउट किया।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पाटीदार ने एलिमिनेटर और क्वालीफायर मुकाबलों को मिलाकर 170 रन बनाए हैं। वह IPL के किसी सीजन में प्ले-ऑफ में दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में सिर्फ डेविड वॉर्नर (190 रन, 2016) उनसे आगे हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही राजस्थान की गेंदबाजी
ट्रेंट बोल्ट ने अच्छी गेंदबाजी की और 28 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन वापस भेजा।
अश्विन ने भी उम्दा गेंदबाजी की और 31 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।
चहल ने अपने चार ओवरों में 45 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।
प्रसिद्ध कृष्णा ने घातक गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में 22 रन देकर तीन विकेट लिए।
मैककॉय ने भी तीन विकेट झटके।