Page Loader
RR बनाम RCB, दूसरा क्वालीफायर: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
(तस्वीर: ट्विटर/@RCBTweets)

RR बनाम RCB, दूसरा क्वालीफायर: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

May 26, 2022
03:51 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा। यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी। RCB ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराकर फाइनल की ओर कदम बढ़ाया है। दूसरी तरफ RR को पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने मुकाबला

अब तक हुए आपसी भिड़ंत में RCB को थोड़ी बढ़त मिली हुई है। दोनों टीमों के बीच हुए 27 में से 13 मुकाबले RCB ने जीते हैं तो वहीं 11 में RR को जीत मिली है। इनके अलावा तीन मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं। इस सीजन में दोनों टीमें दो बार आपस में भिड़ चुकी हैं और दोनों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की है।

बैंगलोर

बिना बदलाव के उतर सकती है बैंगलोर

RCB के पिछले मैच में रजत पाटीदार ने शानदार शतक लगाकर शीर्षक्रम में भरोसा जीता है। वहीं फिनिशर के रूप में दिनेश कार्तिक का बेहतरीन फॉर्म जारी है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली पिछले मैच में खराब खेले थे। अगले महत्वपूर्ण मैच में RCB अपनी सलामी जोड़ी से बेहतर शुरुआत चाहेगी। संतुलित नजर आ रही RCB बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: डु प्लेसिस, कोहली, पाटीदार, मैक्सवेल, लोमरोर, कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज, हसरंगा, पटेल, हेजलवुड और सिराज।

राजस्थान

ऐसी हो सकती है राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

RR से पिछले मैच में जोस बटलर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। पिछले कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद वह फॉर्म में वापस लौटे हैं, जो टीम के लिए राहत की खबर है। RR के गेंदबाज अपने आखिरी मैच के दौरान डेथ ओवर्स में महंगे साबित हुए थे। RR गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: जायसवाल, बटलर, सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), पडिक्कल, अश्विन, हेटमायर, पराग, बोल्ट, कृष्णा, चहल और मैककॉय।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: दिनेश कार्तिक, जोस बटलर (उप-कप्तान) और संजू सैमसन। बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), शिमरोन हेटमायर और देवदत्त पडिक्कल। ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल और रविचंद्रन अश्विन। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल। यह मुकाबला शुक्रवार (27 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।