RR बनाम GT: ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने चार में से तीन मैच जीते हैं। दूसरी तरफ संजू सैमसन की अगुवाई में भी राजस्थान ने चार में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
इन बदलावों के साथ उतर सकती है गुजरात
गुजरात को अपने पिछले मैच में हैदराबाद से हार मिली है। गुजरात से अब तक मैथ्यू वेड कोई उम्दा पारी नहीं खेल सके हैं। उन्होने हैदराबाद के खिलाफ 19 गेंदों में 19 रन बनाए थे। उनके स्थान पर रिद्धिमान साहा को उतारा जा सकता है। गेंदबाजी में दर्शन नालकंडे की जगह यश दयाल को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: साहा (विकेटकीपर), गिल, सुदर्शन, हार्दिक (कप्तान), मिलर, तेवतिया, मनोहर, राशिद, फर्ग्यूसन, शामी और दयाल।
बिना बदलाव के उतर सकती है राजस्थान
राजस्थान ने अपने पिछले मैच में लखनऊ को हराया था। पिछले मैच में राजस्थान के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था और 165 के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया था। बल्लेबाजी में शिमरॉन हेटमायर ने मध्यक्रम में तेज अर्धशतक लगाया था। जीतकर आई हुई राजस्थान बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: बटलर, पडिक्कल, सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेर डूसन, हेटमायर, रियान, कुलदीप, अश्विन, बोल्ट, कृष्णा और युजवेंद्र चहल।
डीवाई पाटिल स्टेडियम के आंकड़े
डीवाई पाटिल स्टेडियम में अब तक 25 IPL मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 10 और स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने 15 मैच जीते हैं। इस सीजन अब तक यहां आठ मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें तीन पहले खेलने वाली जबकि पांच बार दूसरी पारी वाली टीम जीती है। राजस्थान ने इस मैदान पर अपने पिछले तीन में से दो मैचों में जीत हासिल की है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर और संजू सैमसन। बल्लेबाज: शुभमन गिल (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, साई सुदर्शन और देवदत्त। ऑलराउंडर: राहुल तेवतिया। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल (उपकप्तान), राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट और रविचंद्रन अश्विन। यह मुकाबला गुरुवार (14 अप्रैल) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।