RR बनाम DC: टॉस जीतकर दिल्ली की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 58वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सामने राजस्थान रॉयल्स (RR) की चुनौती है। दिल्ली के लिए प्ले-ऑफ की राह कठिन हो चुकी है और उन्हें इस मैच में हर हाल में जीत की जरूरत है।
डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, श्रीकर भरत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, और एनरिक नोर्खिया।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रासी वान डर डूसेन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन।
हेड-टू-हेड
ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
IPL के इतिहास में अब तक RR और DC का पलड़ा लगभग बराबरी पर रहा है।
cricketpedia के मुताबिक लीग में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से राजस्थान को 13 और दिल्ली को 12 मैचों में जीत मिली है।
इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में राजस्थान ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
अक्षर पटेल ने अब तक 99 विकेट हासिल किए हैं और वह लीग में 100 विकेट लेने वाले 17वें गेंदबाज बन सकते हैं। इसके साथ ही लीग में 1,000 या उससे अधिक रन बनाने और 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले केवल चौथे खिलाड़ी भी बन सकते हैं।
इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जोस बटलर ने अब तक 249 चौके लगाए हैं और वह लीग में अपने 250 चौके पूरे कर सकते हैं।