RR बनाम CSK: टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी चुनी, रायुडू की हुई वापसी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 68वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने हैं। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। राजस्थान फिलहाल तीसरे स्थान पर है और इस मैच में जीत से उनका प्ले-ऑफ में स्थान पक्का हो जाएगा। दूसरी ओर चेन्नई सीजन के आखिरी मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एन जगदीसन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना और मुकेश चौधरी। राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और ओबेद मैककॉय।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
चेन्नई और राजस्थान के बीच खेले गए मैचों में अब तक चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 25 में से 15 मैच चेन्नई ने जीते हैं तो वहीं 10 में राजस्थान को जीत मिली है। राजस्थान के खिलाफ चेन्नई की वर्तमान टीम से धोनी ने सबसे अधिक 495 रन बनाए हैं। राजस्थान की वर्तमान टीम से चेन्नई के खिलाफ बटलर ने सबसे अधिक 265 रन बनाए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
महेन्द्र सिंह धोनी ने अब तक 39.30 की औसत से 4,952 रन बना लिए हैं। उनके पास लीग में अपने 5,000 रनों को पूरा करने का मौका होगा। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सातवें बल्लेबाज बन सकते हैं। गायकवाड़ ने CSK की ओर से 35 मैचों में 1,205 रन बना लिए हैं। वह शेन वॉटसन (1,252) को पीछे छोड़कर CSK की ओर से 10वें सबसे ज्यादा रन वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पिछले सीजन के ऑरेंज कैप विजेता रुतुराज गायकवाड़ के लिए IPL 2022 खराब रहा है। मौजूदा सीजन में उन्होंने 28 की औसत से 366 रन बना लिए हैं। उनके अलावा CSK को कोई अन्य बल्लेबाज 300 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं।