
RR बनाम CSK: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 68वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की भिड़ंत होने वाली है। 16 अंकों के साथ राजस्थान फिलहाल तीसरे स्थान पर है और इस मैच में जीत से उनका प्ले-ऑफ में स्थान पक्का हो जाएगा।
दूसरी ओर चेन्नई सीजन के आखिरी मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।
आइए जानते हैं इस मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
राजस्थान
हेटमायर की हो सकती है वापसी
राजस्थान ने अपना पिछला मुकाबला जीता था, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है। बच्चे के जन्म के कारण पिछले दो मैच मिस करने वाले शिमरोन हेटमायर वापस आ चुके हैं और उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।
इसके अलावा किसी बदलाव की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
संभावित एकादश: जायसवाल, बटलर, सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), पडिक्कल, हेटमायर, पराग, अश्विन, बोल्ट, कृष्णा, चहल और मैकॉय।
चेन्नई
बिना बदलाव के उतर सकती है चेन्नई
चेन्नई ने पिछले मैचों में किए बदलाव से दिखा दिया था कि वे युवाओं को मौका देने वाले हैं। पिछले मैच में तीन बदलाव देखने को मिले थे और तीनों ही खिलाड़ियों ने प्रभावित किया था।
सीजन के आखिरी मैच में चेन्नई पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन ही उतार सकती है और युवाओं को एक और मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश: गायकवाड़, कोन्वे, मोईन, दुबे, जगदीशन, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैंटनर, सोलंकी, सिमरजीत, पथीराना और चौधरी।
हेड-टू-हेड
ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
चेन्नई और राजस्थान के बीच खेले गए मैचों में अब तक चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 25 में से 15 मैच चेन्नई ने जीते हैं तो वहीं 10 में राजस्थान को जीत मिली है।
राजस्थान के खिलाफ चेन्नई की वर्तमान टीम से धोनी ने सबसे अधिक 495 रन बनाए हैं। राजस्थान की वर्तमान टीम से चेन्नई के खिलाफ बटलर ने सबसे अधिक 265 रन बनाए हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: जोस बटलर (उप-कप्तान) और संजू सैमसन।
बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, डेवोन कोन्वे और यशस्वी जायसवाल।
ऑलराउंडर्स: मोईन अली और रविचंद्रन अश्विन।
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और मुकेश चौधरी।
यह मुकाबला शुक्रवार (20 मई) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।