IPL 2022: दूसरा क्वालीफायर जीतकर फाइनल में राजस्थान, बटलर ने लगाया शतक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। RCB ने पहले खेलते हुए रजत पाटीदार (58) के अर्धशतक से 157/8 का स्कोर बनाया। जवाब में RR से जोस बटलर ने शतक (106*) लगाकर 19वें ओवर में जीत दिलाई। फाइनल में RR का सामना 29 मई को गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
आसानी से जीती राजस्थान
RCB से विराट कोहली सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान डु प्लेसिस और पाटीदार ने दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। हालांकि, अंतिम ओवरों में ओबेद मैककॉय (3/23) और प्रसिद्ध कृष्णा (3/22) ने तीन-तीन विकेट लेकर विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। जवाब में बटलर के चलते RR ने पॉवरप्ले के बाद 67/1 का स्कोर बना डाला। बटलर ने शतक लगाया और सैमसन ने 23 रन बनाकर जीत में भूमिका निभाई।
पाटीदार ने लगाया दूसरा अर्धशतक
पिछले मैच में टीम के संकटमोचक बने पाटीदार ने दूसरे क्वालीफायर में भी प्रभावित किया और अपने IPL करियर का दूसरा अर्धशतक 40 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने डु प्लेसिस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की उपयोगी साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे पाटीदार 42 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने पारी के 16वें ओवर में आउट किया।
पाटीदार ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
पाटीदार ने एलिमिनेटर और क्वालीफायर मुकाबलों को मिलाकर 170 रन बनाए हैं। वह IPL के किसी सीजन में प्ले-ऑफ में दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में सिर्फ डेविड वॉर्नर (190 रन, 2016) उनसे आगे हैं। पाटीदार एक सीजन के एलिमिनेटर और क्वालीफायर दोनों मैचों में 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले दूसरे अनकैप्ड भारतीय बने हैं। उनसे पहले वेंकटेश अय्यर ने IPL 2021 में ये कारनामा किया है।
बटलर ने इस सीजन का लगाया चौथा शतक
पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे बटलर ने इस मैच में अपनी उपयोगिता सिद्ध की। लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर ने 59 गेंदों में अपने IPL करियर का पांचवा शतक पूरा कर दिया। मौजूदा सीजन में यह बटलर का चौथा शतक है और वह एक सीजन में कोहली के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 60 गेंदों में 10 चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बटलर ने इस सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाए और वह किसी एक सीजन में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली (973 रन, 2016) और वॉर्नर (848 रन, 2016) ऐसा कर चुके हैं।
मैच में बने अन्य रिकॉर्ड्स
विराट कोहली ने अपने टी-20 करियर के 150 कैच पूरे कर लिए हैं। मोहम्मद सिराज ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह IPL 2022 में अपनी गेंदबाजी में 30 से ज्यादा छक्के दे चुके हैं और एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के देने वाले गेंदबाज हो गए हैं। IPL इतिहास में RCB ने आठवीं बार प्ले-ऑफ में जगह बनाई और अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सके हैं।