
RCB बनाम PBKS: लिविंगस्टोन-बेयरस्टो के अर्धशतकों से पंजाब ने दर्ज की छठी जीत, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 60वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 54 रनों से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की है और प्ले-ऑफ की रेस में खुद को जिंदा रखा है।
पहले खेलते हुए PBKS ने लियाम लिविंगस्टोन (70) और जॉनी बेयरस्टो (66) के अर्धशतकों की मदद से 209/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में RCB पूरे ओवर खेलकर 155/9 ही बना सकी।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
पंजाब ने दर्ज की छठी जीत
पंजाब ने पॉवरप्ले के बाद शिखर धवन के विकेट के नुकसान पर 83 रन बना डाले। इस बीच बेयरस्टो ने तेज अर्धशतक लगाया। वहीं नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए लिविंगस्टोन ने भी अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
जवाब में RCB ने पॉवरप्ले के बाद 43 के स्कोर तक तीन विकेट खो दिए। मध्यक्रम में मैक्सवेल ने 22 गेंदों में 35 रन बनाकर संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पंजाब ने 12 मैचों के बाद अपनी छठी जीत दर्ज की है और फिलहाल अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ RCB ने 13 मैचों के बाद छठी हार है और वह चौथे स्थान पर बरकरार है।
अर्धशतक
बेयरस्टो और लिविंगस्टोन ने लगाए तेज अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने आए बेयरस्टो ने पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया और महज 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पॉवरप्ले में 59 रन बना डाले। यह पॉवरप्ले में संयुक्त रूप से पांचवा सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने 29 गेंदों में चार चौके और सात छक्के की मदद से 66 रन बनाए।
वहीं लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए।
उपलब्धि
IPL में कोहली ने पूरे किए 6,500 रन
विराट कोहली ने 14 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर में 6,500 रन पूरे कर लिए हैं और वह इस आंकड़े को छूने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
वहीं कोहली ने अपने टी-20 करियर में 10,500 रनों का आंकड़ा भी पार किया है। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
गेंदबाजी
हसरंगा ने हासिल की पर्पल कैप
हाई स्कोरिंग मैच के बावजूद हसरंगा ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर जितेश शर्मा और भानुका राजपक्षे के विकेट चटकाए।
मौजूदा सीजन में हसरंगा ने अब तक 13 मैचों में 14.65 की औसत और 7.48 की इकॉनमी रेट के साथ 23 विकेट ले लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने युजवेंद्र चहल (23) की बराबरी करते हुए पर्पल कैप हासिल कर ली है।
रिकॉर्ड्स
मैच में बने अन्य रिकॉर्ड्स
दिनेश कार्तिक ने आज दो कैच पकड़े और बतौर विकेटकीपर उन्होंने अपने टी-20 करियर में 200 कैच पूरे कर लिए हैं।
जोश हेजलवुड काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवरों में बिना विकेट लिए 64 रन लुटाए। वह RCB की ओर से किसी एक मैच में सर्वाधिक रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
मयंक अग्रवाल ने आज 19 रन बनाए और पंजाब की ओर से खेलते हुए अपने 1,500 रन पूरे कर लिए हैं।