Page Loader
RCB बनाम SRH: टॉस जीतकर हैदराबाद की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसी और केन विलियमसन

RCB बनाम SRH: टॉस जीतकर हैदराबाद की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Apr 23, 2022
07:04 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हो रहा है। दोनों टीमें जीत हासिल करके टॉप-3 में खुद को मजबूत करना चाहेंगी। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में SRH के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, मार्को येंसन, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और उमरान मलिक। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, वनिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभु देसाई, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल।

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

RCB और SRH के बीच खेले गए मैचों में हैदराबाद की टीम ने बढ़त बनाई है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 19 में से 11 मैचों में हैदराबाद और आठ में बैंगलोर को जीत मिली है। हैदराबाद ने 11 में से एक मैच सुपर ओवर में जीता है। विराट कोहली हैदराबाद के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक 569 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।हैदराबाद की वर्तमान टीम से केन विलियमसन (351) ने बैंगलोर के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं।

दिनेश कार्तिक

कार्तिक बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

RCB के दिनेश कार्तिक अब तक 199 पारियां खेल चुके हैं और इस मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरते ही वह लीग में 200 पारियां खेलने वाले केवल चौथे बल्लेबाज बनेंगे। कार्तिक ने अब तक 397 चौके लगाए हैं और उनके पास 400 चौके लगाने वाला 10वां बल्लेबाज बनने का मौका होगा। 19 अर्धशतक लगा चुके कार्तिक यदि इस मैच में अर्धशतक लगाते हैं तो सर्वाधिक अर्धशतकों के मामले में शॉन मार्श (20) की बराबरी कर लेंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

SRH के भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 150 विकेट लिए हैं। इस मैच में एक विकेट लेते ही वह हरभजन सिंह (150) को पछाड़कर लीग में छठे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।