RCB बनाम RR: टॉस जीतकर बैंगलोर की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 39वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने हैं। RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। संजू सैमसन की कप्तानी में RR ने अब तक सात में से पांच मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई में RCB ने अपने आठ से में पांच मुकाबले जीते हैं। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज। राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, डेरिल मिशेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने मुकाबला
अब तक हुए आपसी भिड़ंत में RCB को थोड़ी बढ़त मिली है। दोनों टीमों के बीच हुए 25 में से 13 मुकाबले बैंगलोर ने जीते हैं तो वहीं 10 में राजस्थान को जीत मिली है। इनके अलावा दो मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं। दिलचस्प बात यह है कि RR के खिलाफ पिछले पांच मैचों में RCB ने जीत दर्ज की है और अपने विजय रथ को जारी रखना चाहेगी।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
युजवेंद्र चहल ने अब तक 121 मैचों में 157 विकेट लिए हैं और वह फिलहाल संयुक्त रूप से पीयूष चावला (157) के साथ चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह चावला को पीछे छोड़ सकते हैं। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 149 विकेट लिए हैं और वह लीग में 150 विकेट पूरे कर सकते हैं और ऐसा करने वाले सिर्फ आठवें गेंदबाज बन सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
IPL 2022 में चहल इस समय सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में सात मैचों में 11.33 की औसत से 17 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक हैट्रिक भी लगाई है।