RCB बनाम PBKS: टॉस जीतकर बैंगलोर ने गेंदबाजी चुनी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 60वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने हैं। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। RCB ने अब तक सात मैच जीते हैं जबकि PBKS ने पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड। पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों में PBKS ने ज्यादा मैच जीते हैं। cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें PBKS ने 16 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RCB ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है। IPL 2022 में हुए इससे पहले मुकाबले में PBKS ने RCB को पांच विकेट से हराया था।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
मयंक अग्रवाल ने PBKS से खेलते हुए 1,493 रन बनाए हैं। वह अपनी मौजूदा टीम से 1,500 रनों का आंकड़ा छूने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट कोहली ने अपने IPL करियर में अब तक 219 मैचों में 36.30 की औसत और लगभग 130 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,499 रन बनाए हैं। वह लीग इतिहास में 6,500 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
RCB की मौजूदा टीम से पंजाब के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। बता दें कोहली ने PBKS के खिलाफ 28 मैचों में 782 रन बनाए हैं।