RCB बनाम PBKS: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 60वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की भिड़ंत होगी। RCB ने अब तक सात मैच जीते हैं जबकि PBKS ने पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है। प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है, ऐसे में रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
बिना बदलाव के उतर सकती है बैंगलोर
RCB से रजत पाटिदार ने सीमित मौकों पर प्रभावित किया है। उनकी बल्लेबाजी से शीर्षक्रम मजबूत हुआ है। मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक का कमाल जारी है। हालांकि, खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली से टीम उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। पिछले दो मैच जीतकर आई हुई RCB बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: कोहली, डु प्लेसिस (कप्तान), पाटिदार, मैक्सवेल, लोमरोर, कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज, हसरंगा, हर्षल, सिराज और हेजलवुड।
ऐसी हो सकती है पंजाब की प्लेइंग इलेवन
PBKS के कप्तान मयंक अग्रवाल के लिए मौजूदा सीजन खराब रहा है। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 19.56 की औसत से 19.56 रन बनाए हैं। वह प्ले-ऑफ के लिए इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। पिछले कुछ मैचों में PBKS के गेंदबाज महंगे साबित हुए हैं। गेंदबाजी विभाग में टीम बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: बेयरस्टो, धवन, मयंक (कप्तान), राजपक्षे, लिविंगस्टोन, जितेश (विकेटकीपर), ऋषि, रबाडा, चाहर, अर्शदीप और संदीप।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों में PBKS ने ज्यादा मैच जीते हैं। cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें PBKS ने 16 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RCB ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है। IPL 2022 में हुए इससे पहले मुकाबले में PBKS ने RCB को पांच विकेट से हराया था।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक और जॉनी बेयरस्टो। बल्लेबाज: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान) और मयंक अग्रवाल। ऑलराउंडर: लियाम लिविंगस्टोन और ग्लेन मैक्सवेल। गेंदबाज: हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा और जोश हेजलवुड। यह मुकाबला शुक्रवार (13 मई) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।