Page Loader
RCB बनाम MI: टॉस जीतकर बैंगलोर की पहले गेंदबाजी, टीम में हुए ये बदलाव
अपनी पहली जीत की तलाश में है मुंबई

RCB बनाम MI: टॉस जीतकर बैंगलोर की पहले गेंदबाजी, टीम में हुए ये बदलाव

Apr 09, 2022
07:08 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने हैं। पुणे में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। RCB ने अब तक खेले तीन में से दो मैच जीते हैं तो वहीं MI ने अपने तीनों मैच गंवाए हैं। MI ने जयदेव उनादकट और रमनदीप सिंह को मौका मिला है। वहीं RCB से ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है, जो सीजन में अपना पहला मैच खेलेंगे

टीम

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, वनिंदु हसरंगा, शाहबाद अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप। मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, डेवाल्ड ब्रेविस, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट और बासिल थम्पी।

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

मुंबई और बैंगलोर के बीच खेले गए मैचों में मुंबई का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 29 मैचों में 17 में मुंबई को जीत मिली है। 12 मैच बैंगलोर ने जीते हैं जिसमें एक सुपर ओवर जीत शामिल है। रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए बैंगलोर के खिलाफ सबसे अधिक 759 रन बनाए हैं। बैंगलोर के लिए मुंबई के खिलाफ सबसे अधिक रन विराट कोहली (721) ने बनाए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

इस सीजन पुणे में तीन मैच खेले गए हैं जिसमें दो मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने तो वहीं एक पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। मुंबई का इस मैदान में यह दूसरा मैच होगा तो वहीं बैंगलोर पहली बार उतरेगी।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

रोहित शर्मा ने MI की ओर से अब तक 31.00 की औसत से 4,495 रन बनाए हैं। वह लीग में 4,500 रनों का आंकड़ा छूने वाले MI के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित ने अब तक MI की ओर से 399 चौके लगाए हैं और वह 400 चौकों का आंकड़ा भी छू लेंगे। विराट कोहली ने अपने IPL करियर में 549 चौके लगाए हैं और वह शिखर धवन के बाद 550 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं।