RCB बनाम MI: मुंबई ने दिया 152 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार ने लगाया अर्धशतक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 18वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ छह विकेट खोकर 151 रन बनाए हैं। MI से सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 68 रनों की पारी खेली। RCB की ओर से हर्षल पटेल (2/23) और वानिंदू हसरंगा (2/28) ने दो-दो विकेट लिए। मुंबई की पारी पर एक नजर डालते हैं।
मुंबई की अच्छी शुरुआत
MI के लिए ईशान किशन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की और विपक्षी तेज गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे। दोनों ने मिलकर शुरुआत छह ओवरों में 49 रन जोड़ डाले। पॉवरप्ले में रोहित ने 14 गेंदों में एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। इस बीच RCB ने अपने चार गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके।
अच्छी शुरुआत के बाद मुंबई की पारी लड़खड़ाई
कप्तान रोहित शर्मा (26) पॉवरप्ले के ठीक अगले ओवर में 50 के स्कोर पर हर्षल पटेल का शिकार बने। रोहित के विकेट के पतन के बाद डेवाल्ड ब्रेविस (8), ईशान किशन (26), तिलक वर्मा (0), कीरोन पोलार्ड (0) और रमनदीप सिंह (6) भी जल्द पवेलियन लौट गए। इनमें से तिलक तेजी से रन चुराने के प्रयास में रन आउट हुए। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच MI का स्कोर 13.2 ओवरों के बाद 79/6 हो गया।
सूर्यकुमार ने खेली उपयोगी पारी
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार ने एक छोर से निरंतर रन बनाना जारी रखा। उन्होंने जयदेव उनादकट के साथ सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम का स्कोर 150 के करीब पहुंचाया। सूर्यकुमार ने 32 गेंदों में अपने IPL करियर का 15वां अर्धशतक पूरा किया। मौजूदा सीजन में यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। सूर्यकुमार ने 37 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए।
हसरंगा ने की उम्दा गेंदबाजी
RCB से वानिंदू हसरंगा ने उम्दा गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में 28 रन देकर दो विकेट लिए। हसरंगा ने पोलार्ड और ब्रेविस के विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज आकाशदीप ने भी प्रभावित किया और 20 रन देकर एक विकेट लिया। मोहम्मद सिराज महंगे साबित हुए और बिना विकेट लिए 51 रन दिए। हर्षल पटेल ने 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।