RCB बनाम MI: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। RCB ने अब तक खेले तीन में से दो मैच जीते हैं तो वहीं MI ने अपने तीनों मैच गंवाए हैं। MI जहां जीत का खाता खोलना चाहेगी तो वहीं RCB जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
RCB में मैक्सवेल की हो सकती है वापसी
RCB ने अपना पिछला मुकाबला शानदार तरीके से जीता था और वे अपनी टीम में केवल एक ही बदलाव करना चाहेंगे। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अब IPL खेलने के लिए उपलब्ध हैं और उनका टीम में आना तय है। मैक्सवेल को लाने के लिए शेर्फेन रदरफोर्ड को बाहर किया जाएगा। इसके अलावा किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है। संभावित एकादश: डु प्लेसी (कप्तान), रावत, कोहली, मैक्सवेल, कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज, विली, हसरंगा, सिराज, हर्षल और आकाश।
मुंबई भी कर सकती है एक बदलाव
MI ने अपना पिछला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ काफी बुरी तरीके से गंवाया था। डेनिएल सैम्स काफी महंगे रहे थे और उन्होंने एक ही ओवर में 35 रन लुटा दिए थे। उनका प्लेइंग इलेवन से बाहर होना तय है। सैम्स को बाहर करके कैरेबियन ऑलराउंडर फैबिएन ऐलन को टीम में लाया जा सकता है। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, तिलक, ब्रेविस, पोलार्ड, ऐलन, बुमराह, अश्विन, मिल्स और थंपी।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
मुंबई और बैंगलोर के बीच खेले गए मैचों में मुंबई का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 29 मैचों में 17 में मुंबई को जीत मिली है। 12 मैच बैंगलोर ने जीते हैं जिसमें एक सुपर ओवर जीत शामिल है। रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए बैंगलोर के खिलाफ सबसे अधिक 759 रन बनाए हैं। बैंगलोर के लिए मुंबई के खिलाफ सबसे अधिक रन विराट कोहली (721) ने बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इस सीजन पुणे में तीन मैच खेले गए हैं जिसमें दो मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने तो वहीं एक पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। मुंबई का इस मैदान में यह दूसरा मैच होगा तो वहीं बैंगलोर पहली बार उतरेगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: दिनेश कार्तिक (उप-कप्तान) और ईशान किशन। बल्लेबाज: ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और तिलक वर्मा। ऑलराउंडर्स: वनिंदु हसरंगा (कप्तान) और शाहबाज अहमद। गेंदबाज: हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और टायमल मिल्स। यह मुकाबला शनिवार (09 अप्रैल) को पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।