Page Loader
RCB बनाम KKR: 128 के स्कोर पर सिमटी कोलकाता, हसरंगा ने लिए चार विकेट
तस्वीर- Twitter/IPL

RCB बनाम KKR: 128 के स्कोर पर सिमटी कोलकाता, हसरंगा ने लिए चार विकेट

लेखन Neeraj Pandey
Mar 30, 2022
09:16 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों के स्कोर पर सिमट गई है। KKR के लिए आंद्रे रसेल (25) ने सबसे अधिक रन बनाए। RCB के लिए वनिंदु हसरंगा ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। आकाश दीप ने भी तीन विकेट लिए। आइए जानते हैं कैसी रही KKR की पारी और अन्य जरूरी बातें।

शुरुआत

पावरप्ले में KKR ने गंवाए तीन विकेट

KKR के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और चौथे ओवर में ही उन्होंने 14 के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद पांचवे ओवर में 32 के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे भी पवेलियन लौट गए थे। पावरप्ले के आखिरी ओवर में नितीश राणा को आउट करके RCB ने KKR को तीसरा बड़ा झटका दिया। पावरप्ले में KKR ने तीन विकेट गंवाकर 44 रन बनाए थे।

वनिंदु हसरंगा

हसरंगा ने बिखेरा KKR का मध्यक्रम

पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद भी KKR के लिए विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका। वनिंदु हसरंगा ने KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर को सातवें ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया। नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर सुनील नरेन भी हसरंगा का शिकार बने और अगली ही गेंद पर हसरंगा ने शेल्डन जैक्सन को भी आउट किया। नौ ओवर के बाद KKR का स्कोर 67/6 था।

आंद्रे रसेल

रसेल ने खेली 25 रनों की पारी

67 के स्कोर पर छह विकेट गिर जाने के बाद रसेल ने पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने 18 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल रहे। 14वें ओवर में रसेल के आउट होने के बाद KKR के सम्मानजनक स्कोर तक जाने की उम्मीदें भी समाप्त हो गई थीं। रसेल को 99 के कुल योग पर हर्षल पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

वरुण और उमेश

उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती ने की KKR के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी विकेट के लिए 26 गेंदों में 27 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 100 के पार पहुंचाया। यह इस मैच में KKR के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी भी रही। उमेश ने 12 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की बदौलत 18 रन बनाए। चक्रवर्ती 16 गेंदों में दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद रहे।