Page Loader
RCB बनाम KKR: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
फाफ डू प्लेसी और श्रेयस अय्यर

RCB बनाम KKR: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Mar 29, 2022
03:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत होगी। KKR को पहले मुकाबले में जीत मिली थी तो वहीं RCB ने अपना पहला मैच गंवाया था। KKR जहां लगातार दूसरी जीत हासिल करना चाहेगी तो वहीं RCB जीत का खाता खोलने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

KKR

ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग इलेवन

KKR को पहले मैच में जीत मिली थी और वे प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे। तेज गेंदबाज शिवम मावी को अपने प्रदर्शन में सुधार की जरूरत होगी, लेकिन उनके अलावा अन्य गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी में वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा को मौकों का फायदा उठाना होगा। संभावित एकादश: रहाणे, वेंकटेश, राणा, अय्यर (कप्तान), बिलिंग्स, जैक्सन (विकेटकीपर), रसेल, नरेन, उमेश, मावी और चक्रवर्ती।

RCB

ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन

RCB ने पहले मैच में 205 रनों का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन उनके गेंदबाज इसे बचा नहीं पाए थे। मोहम्मद सिराज और युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप काफी महंगे रहे थे, लेकिन सिराज को टीम से बाहर नहीं किया जाएगा। हालांकि, आकाश की जगह अनुभवी सिद्धार्थ कौल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। संभावित एकादश: डू प्लेसी (कप्तान), रावत, कोहली, कार्तिक (विकेटकीपर), रदरफोर्ड, शाहबाज, हसरंगा, विली, हर्षल, कौल और सिराज।

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन

RCB और KKR के बीच हुए मैचों में KKR का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 29 मैचों में KKR को 16 में जीत मिली है तो वहीं RCB ने 13 में जीत दर्ज की है। KKR की मौजूदा टीम से अजिंक्य रहाणे ने RCB के खिलाफ 21 मैचों में सर्वाधिक 639 रन बनाए हैं। RCB की ओर से KKR के खिलाफ विराट कोहली ने 29 मैचों में सर्वाधिक 774 रन बनाए हैं।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज: विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी (कप्तान) और अजिंक्य रहाणे। ऑलराउंडर्स: वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल (उप-कप्तान) और सुनील नरेन। गेंदबाज: उमेश यादव, डेविड विली, मोहम्मद सिराज और वरुण चक्रवर्ती। यह मुकाबला बुधवार (30 मार्च) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।