DC बनाम RCB: वॉर्नर के रिकॉर्ड अर्धशतक के बावजूद हारी दिल्ली, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 16 रनों से हरा दिया है। यह इस सीजन RCB की चौथी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने दिनेश कार्तिक (66*) की बदौलत 189/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में डेविड वॉर्नर (66) की शानदार पारी के बावजूद DC 173/7 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह मिली RCB को जीत
ग्लेन मैक्सवेल (55) की बेहतरीन पारी के बावजूद 12वें ओवर में RCB का स्कोर 92/5 था। कार्तिक (66*) और शाहबाज अहमद (32*) ने 97 रन जोड़कर RCB को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। स्कोर का पीछा करते हुए DC को वॉर्नर (66) ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी। ऋषभ पंत (34) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन जोश हेजलवुड ने तीन और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लेते हुए RCB को शानदार जीत दिलाई।
धुंआधार बल्लेबाजी करके कार्तिक ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी की और 34 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी खेली। कार्तिक ने अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के लगाए। वह IPL में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। कार्तिक ने मुस्तफिजुर रहमान के एक ओवर में 28 रन बनाए जो इस सीजन एक ओवर में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक रन हैं।
ओपनर के तौर पर 50 अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बने वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। IPL में यह वॉर्नर का 52वां अर्धशतक था। ओपनर के तौर पर उन्होंने अपना 50वां अर्धशतक लगाया है। वह RCB के खिलाफ सबसे अधिक 10 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। एमएस धोनी (836) के बाद वॉर्नर (816) RCB के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची RCB
इस सीजन छह में से चार मैच जीतने के बाद RCB अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। फिलहाल तीन टीमों के पास आठ-आठ अंक हैं, लेकिन बेहतर रन-रेट के कारण गुजरात टाइटंस पहले स्थान पर है। सीजन की तीसरी हार झेलने वाली DC आठवें नंबर पर चली गई है। 12 विकेट के साथ पर्पल कैप युजवेंद्र चहल और 272 रनों के साथ औरेंज कैप जोस बटलर के पास है।