Page Loader
RCB बनाम CSK: चेन्नई को मिली सीजन की सातवीं हार, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
तस्वीर- Twitter/IPL

RCB बनाम CSK: चेन्नई को मिली सीजन की सातवीं हार, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
May 04, 2022
11:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 49वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 13 रनों से हरा दिया है। यह बैंगलोर की लगातार तीन हार के बाद पहली जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने महिपाल लोमरोर (42) की बदौलत 173/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में डेवोन कोन्वे (56) की पारी के बावजूद चेन्नई को हार मिली। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह बैंगलोर को मिली जीत

बैंगलोर को कोहली (30) और डु प्लेसी (38) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। महिपाल लोमरोर (42) और दिनेश कार्तिक (26*) की बदौलत बैंगलोर ने 173 रन बनाए। महीश तीक्षाणा ने चेन्नई के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुए चेन्नई ने 54 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। कोन्वे (56) और मोईन अली (34) ने भरपूर प्रयास किया, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके।

रुतुराज गायकवाड़

पहली 32 पारियों में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बने गायकवाड़

पिछले मैच में एक रन से अपना शतक चूकने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने आज 23 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और एक छक्के शामिल रहे। IPL में पहली 32 पारियों में गायकवाड़ 1,104 रन बना चुके हैं। वह सचिन तेंदुलकर (1,094) को पीछे छोड़कर पहली 32 पारियों में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। हाल ही में उन्होंने सबसे तेज 1,000 रनों के मामले में भी सचिन की बराबरी की थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

धोनी ने CSK के लिए अपना 200वां IPL मैच खेला है। वह विराट कोहली (218) के बाद एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बने हैं।

अंक तालिका

टॉप-4 में हुई बैंगलोर की एंट्री

सीजन की छठी जीत हासिल करने के साथ ही बैंगलोर ने अंक तालिका में टॉप-4 में एंट्री कर ली है। चेन्नई की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर बनी हुई है और उनकी प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीद भी लगभग समाप्त हो गई है। 11 मैचों में 316 रनों के साथ डु प्लेसी औरेंज कैप की रेस में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। 16 विकेटों के साथ वनिंदु हसरंगा सर्वाधिक विकेटों के मामले में पांचवें स्थान पर हैं।