RCB बनाम SRH: लीग के पांचवें सबसे कम स्कोर पर सिमटी बैंगलोर, बनाए ये अनचाहे रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। RCB की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 68 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई है। RCB लीग में पांचवें सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने वाली टीम बनी है। RCB की ओर से केवल दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। आइए जानते हैं कैसी रही RCB की पारी।
पांचवें सबसे कम स्कोर पर सिमटी RCB
RCB द्वारा बनाया गया यह स्कोर लीग में किसी टीम द्वारा बनाया गया पांचवां सबसे कम स्कोर हो गया है। लीग में सबसे कम स्कोर पर सिमटने का रिकॉर्ड भी RCB के नाम है। 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम केवल 49 के स्कोर पर सिमट गई थी। दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है जो RCB के खिलाफ 2009 में 58 के स्कोर पर ऑल आउट हुई थी।
पहली बार एक ही सीजन में दो बार गोल्डन डक पर आउट हुए कोहली
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को येंसन ने पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर में ही RCB को हिलाकर रख दिया। उन्होंने अपने ओवर की पहली दो गेंदों में लगातार फाफ डु प्लेसी और विराट कोहली के विकेट लिए। आखिरी गेंद पर उन्होंने अनुज रावत को भी आउट किया। इस सीजन कोहली दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। यह पहला मौका है जब कोहली एक ही सीजन में दो बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं।
RCB ने बनाए ये अनचाहे रिकॉर्ड्स
यह आठवां मौका है जब RCB की टीम लीग में 100 से कम के स्कोर पर सिमटी है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे अधिक 10 बार 100 से कम के स्कोर पर ऑल आउट हुई है। RCB अब तक चार बार 50 से कम के स्कोर पर अपने सात विकेट गंवा चुकी है जो किसी टीम के लिए सबसे अधिक बार है। राजस्थान रॉयल्स ने भी दो बार ऐसा किया है।