RR बनाम RCB: टॉस जीतकर बैंगलोर की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 13वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हो रहा है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। राजस्थान ने अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले जीते हैं तो वहीं बैंगलोर को एक जीत और एक हार मिली है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, शेर्फेन रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, वनिंदु हसरंगा, शाहबाद अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप। राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने मुकाबला
बैंगलोर और राजस्थान के बीच हुए मुकाबलों में बैंगलोर को थोड़ी बढ़त मिली है। दोनों टीमों के बीच हुए 24 में से 12 मुकाबले बैंगलोर ने जीते हैं तो वहीं 10 में राजस्थान को जीत मिली है। दो मैचों का परिणाम नहीं निकल सका है। RCB के लिए RR के खिलाफ विराट कोहली ने सबसे अधिक 579 रन बनाए हैं। RR के लिए वर्तमान टीम से RCB के खिलाफ संजू सैमसन ने सबसे अधिक 260 रन बनाए हैं।
वानखेड़े स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
वानखेड़े में पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 बार तो वहीं स्कोर का पीछा करते हुए 46 बार टीमों को जीत मिली है। इस मैदान में पहली पारी का सर्वोच्च स्कोर 235 रहा है जो 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाया था। इस मैदान पर कोई भी टीम 200 से अधिक का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है। इस सीजन वानखेड़े में खेले तीनों मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
विराट कोहली ने अब तक 549 चौके लगाए हैं और वह एक चौका लगाते ही 550 चौके पूरे कर लेंगे। यदि वह ऐसा करते हैं तो 550 चौके लगाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बनेंगे।