LOADING...
RR बनाम KKR: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
राजस्थान बनाम कोलकाता

RR बनाम KKR: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Apr 17, 2022
04:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 30वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत होगी। RR ने इस सीजन खेले पांच में से तीन मैच जीते हैं तो वहीं KKR ने छह में से तीन मैच जीते हैं और तीन में उन्हें हार मिली है। दोनों ही टीमें इस मैच में जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी। आइए जानते हैं मैच का ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

KKR

KKR की टीम में हो सकता है बदलाव

KKR को पिछले दो मैचों में लगातार हार मिली है। पिछले मैच में उन्होंने दो खिलाड़ियों का डेब्यू कराया था और दोनों ने ही निराश किया था। हालांकि, इस मैच में अधिक बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। पिछले मैच में डेब्यू करने वाले अमन खान को बाहर करके शिवम मावी की वापसी कराई जा सकती है। संभावित एकादश: फिंच, वेंकटेश, श्रेय्स (कप्तान), राणा, रसेल, जैक्सन (विकेटकीपर), कमिंस, नरेन, उमेश, अमन और चक्रवर्ती।

RR

राजस्थान की टीम में हो सकती है बोल्ट की वापसी

राजस्थान ने पिछले तीन में से दो मैच गंवाए हैं। पिछले मैच में हल्की चोट के कारण ट्रेंट बोल्ट नहीं खेले थे, लेकिन इस मैच में उनकी वापसी हो सकती है। बोल्ट की जगह पिछला मैच खेलने वाले जिम्मी नीशाम को बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा रासी वान डर डूसेन को भी बाहर करके डैरिल मिचेल को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: बटलर, पडिक्कल, सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल, हेटमायर, अश्विन, पराग, बोल्ट, कुलदीप, कृष्णा और चहल।

Advertisement

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन

राजस्थान और कोलकाता के बीच खेले गए मैचों में कोलकाता का दबदबा देखने को मिला है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 24 में से 13 मैच कोलकाता ने जीते हैं तो वहीं नौ में राजस्थान को जीत मिली है। KKR की वर्तमान टीम से आंद्रे रसेल ने राजस्थान के खिलाफ सबसे अधिक 170 रन बनाए हैं। RR की ओर से संजू सैमसन ने कोलकाता के खिलाफ सर्वाधिक 248 रन बनाए हैं।

Advertisement

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: जोस बटलर (उप-कप्तान) और संजू सैमसन। बल्लेबाज: देवदत्त पडिक्कल, नितीश राणा और श्रेयस अय्यर। ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल (कप्तान), रियान पराग और पैट कमिंस। गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल। यह मुकाबला सोमवार (18 अप्रैल) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

Advertisement