Page Loader
MI बनाम RR: राजस्थान ने 23 रनों से हासिल की जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
तस्वीर- Twitter/IPL

MI बनाम RR: राजस्थान ने 23 रनों से हासिल की जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Apr 02, 2022
07:30 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के नौवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 23 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने जोस बटलर (100) की शानदार पारी की बदौलत 193/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए तिलक वर्मा (61) की अच्छी पारी के बावजूद मुंबई को हार झेलनी पड़ी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह राजस्थान को मिली जीत

पावरप्ले में दो विकेट गंवाने वाली राजस्थान के लिए बटलर एक छोर पर खड़े रहे और शानदार शतक लगाया। संजू सैमसन (30) और शिमरोन हेटमायर (14 गेंद 35 रन) ने उन्हें अच्छी सहायता दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने भी 40 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिया था। तिलक (61) और ईशान किशन (54) के बीच अच्छी साझेदारी हुई। हालांक, युजवेंद्र चहल ने लगातार गेंदों पर विकेट लेकर राजस्थान की वापसी कराई और जीत दिलाई।

जोस बटलर

IPL में दो शतक लगाने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने बटलर

जोस बटलर ने धीमी शुरुआत के बाद शानदार बल्लेबाजी की और 68 गेंदों में 100 रन बनाए। बटलर की पारी में 11 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। यह उनके करियर का दूसरा IPL शतक है। वह IPL में दो शतक लगाने वाले केवल दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले बेन स्टोक्स ने IPL में दो शतक लगाए हैं। बटलर ने पहला IPL शतक पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगाया था।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

रोहित ने देवदत्त पडिक्कल का कैच लेकर टी-20 में अपने 150 कैच पूरे किए। वह 150 या उससे अधिक कैच लेने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। एमएस धोनी (200) इस लिस्ट में नंबर एक पर हैं।

तिलक वर्मा

तिलक ने लगाया पहला IPL अर्धशतक

IPL में अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे तिलक ने आक्रामक बल्लेबाजी की और लीग में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। तिलक ने 33 गेंदों में 61 रनों की जोरदार पारी खेली जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे। तिलक ने अपनी इस पारी के दौरान ईशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की अहम साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत एक समय मुंबई काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी।

जानकारी

किशन ने लगाया ओपनर के तौर लगातार चौथा अर्धशतक

किशन ने 43 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। ओपनर के तौर पर यह किशन का लगातार चौथा अर्धशतक है। ओपनर के तौर पर किशन ने पिछली चार पारियों में 54, 81*, 84, 50* के स्कोर बनाए हैं।