RR बनाम KKR: चहल की हैट्रिक से जीता राजस्थान, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 30वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात रन से हरा दिया है। यह राजस्थान की इस सीजन में चौथी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने जोस बटलर (103) की बदौलत 217/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कोलकाता ने श्रेयस अय्यर (85) की शानदार पारी के बावजूद मैच गंवाया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह राजस्थान ने जीता मुकाबला
राजस्थान को बटलर (103) और देवदत्त पडिक्कल (24) ने 97 रन जोड़ते हुए शानदार शुरुआत दिलाई। संजू सैमसन (38) और शिमरोन हेटमायर (26*) ने अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया था। स्कोर का पीछा करते हुए कोलकाता को पहली गेंद पर ही झटका लगा था। फिंच (58) और अय्यर (85) ने अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन युजवेंद्र चहल ने पांच विकेट लेते हुए राजस्थान को जीत दिलाई। चहल ने एक ही ओवर में चार विकेट लिए।
सीजन का दूसरा शतक लगाकर बटलर ने बनाया ये रिकॉर्ड
जोस बटलर ने 61 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल रहे। यह इस सीजन में उनका दूसरा और कुल मिलाकर तीसरा IPL शतक है। बटलर ने अपने तीनों शतक राजस्थान के लिए लगाए हैं और वह एक ही टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। क्रिस गेल और विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पांच-पांच शतक लगाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
देवदत्त पडिक्कल ने 18 गेंदों में 24 रनों की पारी खेलते हुए लीग में अपने 1,000 रन पूरे किए। 35वीं पारी में यह कारनामा करके वह संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले भारतीय बने हैं।
टी-20 में चौथे सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज बने फिंच
KKR के लिए डेब्यू मैच में फ्लॉप रहने वाले आरोन फिंच ने दोबारा मिले मौके का जमकर फायदा उठाया। फिंच ने 28 गेंदों में 58 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल रहे। टी-20 क्रिकेट में फिंच अब तक 1,013 चौके लगा चुके हैं और चौथे सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में शिखर धवन (1,007) को पीछे छोड़ा है।
चहल ने हैट्रिक लेकर हासिल की खास उपलब्धि
चहल ने पहले तीन ओवरों में 38 रन दिए थे और केवल एक विकेट ले सके थे। हालांकि, अपने अंतिम ओवर में चहल ने चार विकेट लिए जिसमें हैट्रिक भी शामिल रहा। वह राजस्थान के लिए हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने हैं। यह पहला मौका है जब चहल ने एक मैच में पांच विकेट हासिल किए हैं। वह कोलकाता के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने हैं।
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा राजस्थान
सीजन की चौथी जीत हासिल करने के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। कोलकाता छठे स्थान पर खिसक गई है। छह मैचों में 375 रन बना चुके बटलर के पास औरेंज कैप बनी हुई है। छह मैचों में 17 विकेट ले चुके चहल ने भी पर्पल कैप पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे नंबर पर मौजूद टी. नटराजन ने 12 विकेट लिए हैं।