Page Loader
PBKS बनाम GT: पंजाब ने दिया 190 रनों का लक्ष्य, लिविंगस्टोन ने लगाया अर्धशतक
राशिद ने लिए तीन विकेट (तस्वीर- Twitter/@IPL)

PBKS बनाम GT: पंजाब ने दिया 190 रनों का लक्ष्य, लिविंगस्टोन ने लगाया अर्धशतक

Apr 08, 2022
09:26 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 16वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) ने नौ विकेट खोकर 189 रन बनाए हैं। पंजाब से लियाम लिविंगस्टोन ने 64 रनों की शानदार पारी खेली है। उनके अलावा शिखर धवन ने 35 रनों का योगदान दिया है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में राशिद खान ने तीन विकेट (3/22) अपने नाम किए। पंजाब की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले

पंजाब ने पॉवरप्ले में गंवाए दो विकेट

गुजरात के तेज गेंदबाजों में पॉवरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की और विपक्षी कप्तान मयंक अग्रवाल (5) को 11 के स्कोर पर आउट कर दिया। उनका विकेट हार्दिक पांड्या ने लिया। वहीं पंजाब से अपना डेब्यू करने वाले जॉनी बेयरस्टो भी आठ रन बनाकर 34 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने आउट किया। शुरुआती छह ओवर के बाद पंजाब ने दो विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए।

लिविंगस्टोन

लिविंगस्टोन ने लगाया तेज अर्धशतक

इंग्लिश बल्लेबाज लिविंगस्टोन ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। फिलहाल यह इस सीजन का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बन गया है। उन्होंने महज 27 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 रन बनाए और वह राशिद खान की गेंद पर पारी के 16वें ओवर में कैच आउट हो गए। लिविंगस्टोन की पारी की मदद से पंजाब बड़े स्कोर की ओर अग्रसर हुआ।

गेंदबाजी

राशिद ने की घातक गेंदबाजी

गुजरात के स्टार स्पिनर राशिद खान ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता सिद्ध की और अपने चार ओवरों में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। राशिद ने शिखर धवन, अर्धशतक लगा चुके लिविंगस्टोन और आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे शाहरुख खान के विकेट लिए। अपना IPL डेब्यू कर रहे दर्शन नालकंडे ने तीन ओवरों में 37 रन देकर दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन को एक-एक विकेट मिले।

जानकारी

राहुल चाहर ने खेली उपयोगी पारी

पंजाब ने 162 के स्कोर तक अपने नौ विकेट गंवा दिए थे लेकिन राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह ने 10वें विकेट के लिए उपयोगी साझेदारी करके टीम का स्कोर 190 के करीब पहुंचाया। चाहर ने 14 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए।