Page Loader
IPL 2022: आखिरी लीग स्टेज मैच में पंजाब ने हैदराबाद को हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
तस्वीर- Twitter/IPL

IPL 2022: आखिरी लीग स्टेज मैच में पंजाब ने हैदराबाद को हराया, बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
May 22, 2022
10:57 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पांच विकेट से हरा दिया है। हैदराबाद ने सीजन की समाप्ति आठवें स्थान पर रहते हुए की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा (43) की बदौलत 157/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पंजाब ने लियाम लिविंगस्टोन (49*) की बदौलत मैच जीत लिया।

लेखा-जोखा

इस तरह पंजाब ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 14 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। अभिषेक (43) ने एक छोर संभालकर अच्छी बल्लेबाजी की। वाशिंगटन सुंदर (25) और रोमारियो शेफर्ड (26*) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। स्कोर का पीछा करते हुए पंजाब के लिए शिखर धवन (39) ने अच्छी शुरुआत की थी। लिविंगस्टोन (49*) ने अपनी टीम को आसान जीत दिलाई। नाथन ऐलिस और हरप्रीत ब्रार ने मैच में सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

इस सीजन में अब तक 1,000 छक्के लग चुके हैं। लीग इतिहास का यह पहला सीजन हो गया है जिसमें 1,000 छक्के लगे हैं। इससे पहले 2018 में एक सीजन में सबसे अधिक 872 छक्के लगे थे।

शिखर धवन

700 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने धवन

28 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद धवन ने पारी को संभाला। उन्होंने 32 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। दो चौकों के साथ ही धवन ने लीग में अपने 700 चौके भी पूरे कर लिए हैं। वह लीग में 700 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। सबसे अधिक चौकों के मामले में डेविड वॉर्नर (577) दूसरे नंबर पर हैं।

प्रदर्शन

लगातार चौथे सीजन छठे स्थान पर रही पंजाब

आखिरी मैच जीतने के साथ ही पंजाब ने सीजन की समाप्ति छठे स्थान पर रहते हुए की है। इसके साथ ही यह लगातार चौथा सीजन हो गया है जब पंजाब ने सीजन की समाप्ति छठे स्थान पर रहते हुए की है। 2019 से लेकर इस सीजन तक वे लगातार छठे स्थान पर हैं। पूरे लीग इतिहास की बात करें तो यह छठा सीजन है जब पंजाब की टीम छठे स्थान पर रही है।