PBKS बनाम RCB: पंजाब ने हासिल किया 206 रनों का लक्ष्य, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को पांच विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने कप्तान फाफ डू प्लेसी (88) की बदौलत 205/2 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए पंजाब ने बल्लेबाजों के मिले-जुले योगदान की बदौलत मैच जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह मिली पंजाब को जीत
RCB ने 50 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। दूसरा विकेट 168 के स्कोर पर डू प्लेसी (88) के रूप में गिरा। दिनेश कार्तिक ने अंत में 14 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए और टीम ने 205/2 का स्कोर बनाया। स्कोर का पीछा करते हुए पंजाब को मयंक अग्रवाल (32) और शिखर धवन (43) ने दमदार शुरुआत दिलाई। भानुका राजपक्षे (22 गेंद 43 रन) ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की। ओडियन ने आठ गेंदों में 25* रन बनाए।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
यह चौथा मौका है जब पंजाब ने 200 से अधिक रनों के लक्ष्य को हासिल किया है। चेन्नई सुपर किंग्स (3) को पछाड़ते हुए वे सबसे अधिक बार ऐसा करने वाली टीम बन गए हैं।
संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने डू प्लेसी
RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 57 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली जिसमें सात छक्के और तीन चौके शामिल रहे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने IPL में 3,000 रन भी पूरे किए हैं। वह संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 3,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने हैं। 94वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल करके डू प्लेसी ने डेविड वॉर्नर की बराबरी की है। क्रिस गेल (75 पारी) ने सबसे तेज 3,000 रन बनाए हैं।
कोहली ने अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड
कोहली ने क्रीज पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह IPL में 200 पारियों में बल्लेबाजी करने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बने हैं। अपने इस बड़े मुकाबले में कोहली ने 29 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेली। कोहली की पारी में एक चौका और दो छक्के शामिल रहे। 200 या उससे अधिक पारियां खेलने वाली लिस्ट में कोहली से पहले रोहित शर्मा और सुरेश रैना का नाम दर्ज है।
RCB ने बनाया एक मैच में सर्वाधिक अतिरिक्त रन देने का रिकॉर्ड
RCB के गेंदबाजों ने 21 वाइड समेत कुल 44 अतिरिक्त रन दिए। यह एक IPL मैच में किसी टीम द्वारा दिए गए सबसे अधिक अतिरिक्त रन हो गए हैं। मोहम्मद सिराज ने अकेले 14 वाइड गेंदें फेंकी। इससे पहले एक मैच में सबसे अधिक अतिरिक्त रन 38 थे। 2008 में डेक्कन चार्जर्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ और 2010 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 38-38 अतिरिक्त रन दिए थे।