Page Loader
CSK बनाम PBKS: पंजाब ने 54 रनों से दर्ज की जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
तस्वीर- Twitter/IPL

CSK बनाम PBKS: पंजाब ने 54 रनों से दर्ज की जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Apr 03, 2022
11:13 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 54 रनों से हरा दिया है। यह इस सीजन CSK की लगातार तीसरी हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने लियाम लिविंगस्टोन (60) की बदौलत 180/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में CSK की पारी शुरु से ही लड़खड़ाई और पूरी टीम 126 रन ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह पंजाब ने हासिल की जीत

पारी की दूसरी गेंद पर ही विकेट गंवाने के बावजूद पंजाब ने पावरप्ले में 73 रन बनाए थे। लिविंगस्टोन (60) के अलावा शिखर धवन (33) और हितेश शर्मा (26) ने अच्छी पारी खेली। हालांकि, आखिरी छह ओवर्स में केवल 38 रन बनाने के कारण वे 200 तक नहीं पहुंच सके। CSK ने 36 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। शिवम दुबे (57) के अलावा अन्य कोई अच्छा नहीं खेल सका और CSK हार गई।

जानकारी

2018 के बाद केवल दूसरी बार ऑल आउट हुई CSK

CSK की बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि टीम पूरे ओवर्स भी नहीं खेल सकी और 18 ओवर में ही ढेर हो गई। 2018 के बाद यह केवल दूसरा मौका है जब CSK की टीम ऑल आउट हुई है।

लियाम लिविंगस्टोन

लिविंगस्टोन ने लगाया पहला IPL अर्धशतक

शुरुआत में नौ गेंदों में 14 रन बनाने वाले लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों में अपना पहला IPL अर्धशतक लगाया। 11वें ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने 32 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। लिविंगस्टोन ने अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के लगाए। शुरुआती झटकों के बाद लिविंगस्टोन ने शिखर धवन (33) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की और पारी को संभालने का काम किया।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

एमएस धोनी के लिए यह 350वां टी-20 मुकाबला है। वह 350 टी-20 मुकाबले खेलने वाले केवल दूसरे भारतीय बने हैं। भारत के लिए सबसे अधिक टी-20 रोहित शर्मा (372) ने खेले हैं।

उपलब्धि

लिविंगस्टोन ने हासिल की ये खास उपलब्धि

लिविंगस्टोन के लिए यह मैच काफी शानदार रहा और बल्ले से 60 रन बनाने के बाद उन्होंने गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर्स में 25 रन देकर दो विकेट भी लिए। वह किसी IPL में 60 रन बनाने और दो विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं। सबसे पहले 2010 में शेन वॉटसन ने यह कारनामा किया था और फिर 2021 में किरोन पोलार्ड ने इस उपलब्धि को हासिल किया था।