IPL 2022: फाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे, जानिए प्ले-ऑफ मुकाबलों के नियम
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव में है। इस सीजन के प्ले-ऑफ की शुरुआत 24 मई को गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल (RR) के बीच होने वाले पहले क्वालीफायर मुकाबले से हो जाएगी।
इस बीच प्ले-ऑफ मुकाबलों को लेकर नियम सामने आए हैं।
नियमों के मुताबिक अगर कोई भी प्ले-ऑफ मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सकेगा तो उसका परिणाम सुपर ओवर के जरिए तय किया जाएगा।
सुपर ओवर
बारिश की स्थिति में सुपर ओवर होगा अंतिम विकल्प
Cricinfo के मुताबिक प्लेऑफ मैचों में जरूरत पड़ने पर ओवरों में कटौती की जा सकती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाए कि दोनों टीमों को कम से कम पांच-पांच ओवर बैटिंग करने का मौका मिले।
पांच ओवर के मुकाबले में कोई टाइम आउट नहीं रहेगा। इसके लिए कट-ऑफ टाइम 11 बजकर 56 मिनट रखा गया है।
वहीं अगर पांच ओवर का खेल भी नहीं होने की स्थिति में सुपर ओवर से फैसला तय होगा।
नियम
मैच देरी से शुरू होने के ये हैं नियम
प्ले-ऑफ मैच के देरी से शुरू होने की स्थिति में भी नियम तय किए गए हैं। नियमों के मुताबिक पहला क्वालीफायर, एलिमिनेटर और दूसरा क्वालीफायर मुकाबला अधिकतम 9:40 बजे से (पूरे 20-20 ओवरों का) शुरू हो सकता है।
वहीं फाइनल मुकाबला अधिकतम 10:10 बजे से बिना किसी ओवर की कटौती के साथ शुरू हो सकता है। बता दें समापन समारोह के चलते इस बार खिताबी मुकाबला रात 8:00 बजे से शुरू होना है।
नेट रन रेट
मैच नहीं होने की स्थिति में बेहतर रन रेट वाली टीम होगी विजेता
वहीं अगर मौसम के खलल के चलते सुपर ओवर का खेल भी संभव नहीं हो पाता तो उस स्थिति में लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में बेहतर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।
उदाहरण के लिए अगर गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होने वाला पहला क्वालीफायर बारिश के कारण नहीं खेला जा सकेगा, तो GT को विजेता माना जाएगा। क्योंकि GT अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद है।
रिजर्व डे
फाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे
सिर्फ फाइनल मुकाबले में रिजर्व डे रखा गया है। अगर फाइनल मैच बारिश के चलते बीच में ही रुक जाता है तो अगले दिन उससे आगे से खेल शुरू होगा।
इसके अलावा अगर 29 मई को सिर्फ टॉस ही हो पाता है और बारिश के चलते मैच नहीं खेला जाता, तो इस स्थिति में रिजर्व डे में दोबारा से टॉस होगा।
वहीं फाइनल को छोड़कर अन्य प्ले-ऑफ मैच के आधे खेले जाने की स्थिति में डक-वर्थ-लुईस से फैसला तय होगा।
प्ले-ऑफ
24 मई से खेले जाएंगे प्ले-ऑफ मैच
प्ले-ऑफ की शुरुआत 24 मई से होगी। अंक तालिका में टॉप-2 में मौजूद GT और राजस्थान रॉयल्स RR के बीच पहला क्वालीफायर कोलकाता में खेला जाएगा।
इसके अगले ही दिन यानि 25 मई को कोलकाता में ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा।
27 मई को अहमदाबाद में दूसरा क्वालीफायर खेला जाना है और फिर 29 मई को वहीं पर 15वें सीजन का फाइनल खेला जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
IPL 2022 का पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता में खेला जाना है, जहां बारिश होने की संभावना है। बता दें अब तक लीग स्टेज के सभी मैच मुंबई और पुणे में खेले गए थे।