PBKS बनाम SRH: टॉस जीतकर हैदराबाद की पहले गेंदबाजी, पंजाब का अहम खिलाड़ी हुआ बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का 28वां मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में SRH के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों ही टीमों ने अब तक खेले पांच में से तीन-तीन मैच जीते हैं और दो में उन्हें हार मिली है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, मार्को येंसन, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और उमरान मलिक। पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगीसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को बीती रात ट्रेनिंग के दौरान चोट लग गई जिसके कारण वह मैच से बाहर हैं। उनकी जगह कप्तानी कर रहे धवन ने कहा है कि वह अगले मैच के लिए फिट रहेंगे।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
IPL में अब तक SRH और PBKS के बीच खेले गए मुकाबलों में SRH ने दबदबा बनाया है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 18 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमे से 12 में SRH ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ PBKS सिर्फ छह मैच ही जीत सकी है। वहीं पिछले सीजन खेले गए दो मैचों में दोनों टीमों ने एक-एक में जीत हासिल की है।
6,000 IPL रन बनाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं धवन
शिखर धवन IPL में अपने 6,000 रन पूरे करने के करीब हैं। यदि वह आज के मैच में 19 रन बनाते हैं तो लीग में 6,000 रन बनाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बनेंगे। बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज ने अब तक खेले 197 मैचों में 34.97 की औसत से 5,981 रन बनाए हैं। धवन ने लीग में अब तक 45 अर्धशतक लगाए हैं। उनसे अधिक अर्धशतक केवल डेविड वॉर्नर (52) ने ही लगाए हैं।