RR बनाम PBKS: टॉस जीतकर पंजाब की पहले बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 52वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की भिड़ंत हो रही है। दोनों ही टीमों ये मुकाबला जीतकर अंक तालिका में खुद को मजबूत करना चाहेंगी।
वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा और अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन।
हेड-टू-हेड
पंजाब के खिलाफ राजस्थान ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक के इतिहास में RR और PBKS के बीच खेले गए मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है।
Cricketpedia के मुताबिक मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 23 मैच खेले गए हैं। इनमें से 13 मैचों में RR ने और 10 मैचों में PBKS ने जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले तीन में से दो मुकाबले RR ने जीते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वानखेड़े स्टेडियम में इस सीजन अब तक 13 मैच खेले गए जिसमें से छह में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। सात बार स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर ने अब तक लीग में 244 चौके लगाए हैं और उनके पास लीग में 250 चौके लगाने वाला 30वां बल्लेबाज बनने का मौका रहेगा। शिमरोन हेटमायर (49) लीग में अपने 50 चौके पूरे कर सकते हैं।
शिखर धवन 49 बार पारी में 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेल सकते हैं और वह लीग में 50 बार ऐसा करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं।