PBKS बनाम RR: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 52वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के सामने राजस्थान रॉयल्स (RR) की कड़ी चुनौती रहने वाली है। संजू सैमसन की अगुआई में RR ने 10 में से छह मैच जीत लिए हैं जबकि मयंक अग्रवाल की कप्तानी में PBKS ने 10 में से पांच मैचों में जीत दर्ज की है। दोनों टीमें मैच जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मैच की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
बिना किसी बदलाव के उतर सकती है राजस्थान
RR की ओर से मौजूदा सीजन में बल्लेबाजी में जोस बटलर और गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल छाए हुए हैं। ये दोनों खिलाड़ी अपने-अपने प्रदर्शन से पंजाब के खिलाफ भी अंतर पैदा करना चाहेंगे। पिछले दो मैचों में शिकस्त झेलने वाली RR हर हाल में मैच जीतकर हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी। संतुलित नजर आ रही RR बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: बटलर, पडिक्कल, सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नायर, हेटमायर, पराग, अश्विन, बोल्ट, कृष्णा, चहल और सेन।
ऐसी हो सकती है पंजाब की प्लेइंग इलेवन
फिलहाल सातवें स्थान पर मौजूद PBKS से अनुभवी शिखर धवन ने निरंतरता से रन बनाए हैं और बल्लेबाजी क्रम की धुरी बने हुए हैं। गेंदबाजी में कगीसो रबाडा ने पिछले मैच में चार विकेट झटके हैं। वहीं ऋषि धवन और अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। जॉनी बेयरस्टो ने अब तक निराश किया है और टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: मयंक (कप्तान), धवन, बेयरस्टो, राजपक्षे, लिविंगस्टोन, जितेश (विकेटकीपर), ऋषि, रबाडा, राहुल, अर्शदीप और संदीप।
पंजाब के खिलाफ राजस्थान ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक के इतिहास में RR और PBKS के बीच खेले गए मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। Cricketpedia के मुताबिक मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 23 मैच खेले गए हैं। इनमें से 13 मैचों में RR ने और 10 मैचों में PBKS ने जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले तीन में से दो मुकाबले RR ने जीते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन और जोस बटलर (कप्तान) बल्लेबाज: शिखर धवन(कप्तान), शिमरोन हेटमायर, भानुका राजपक्षे और देवदत्त पडिक्कल। ऑलराउंडर्स: लियाम लिविंगस्टोन (उपकप्तान) और रविचंद्रन अश्विन। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन और कगीसो रबाडा। यह मुकाबला शनिवार (07 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 03:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।