PBKS बनाम RCB: टॉस जीतकर पंजाब की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हो रहा है। दोनों ही टीमें नए कप्तानों के अंडर खेलने उतरी हैं। यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, शेर्फेन रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, वनिंदु हसरंगा, शाहबाद अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप। पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षा (विकेटकीपर), ओडिएन स्मिथ, शाहरुख खान, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत ब्रार, राहुल चाहर और संदीप शर्मा।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों में मामला लगभग बराबरी का रहा है। अब तक हुए 28 में से 13 मैचों में RCB ने जीत दर्ज की है तो वहीं 15 में PBKS को जीत मिली है। RCB के लिए PBKS के खिलाफ विराट कोहली ने सर्वाधिक 741 रन बनाए हैं। PBKS की वर्तमान टीम से मयंक ने RCB के खिलाफ सर्वाधिक 195 रन बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इस मैदान पर आखिरी बार 2011 में IPL मुकाबला खेला गया था। पिच में अच्छी उछाल रहती है और यहां बल्लेबाजों को खूब मजा आता है। इस मैदान पर भी ओस की परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं कोहली
IPL में सबसे अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली अपनी 200वीं पारी खेलने के लिए तैयार हैं। वह बल्लेबाजी के लिए उतरते ही एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वह लीग में 200 पारियों में बल्लेबाजी करने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बनेंगे। अब तक IPL में सबसे अधिक 209 पारियां रोहित शर्मा ने खेली हैं। सुरेश रैना ने भी 200 पारियों में बल्लेबाजी की है।