Page Loader
PBKS बनाम RCB: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
मयंक अग्रवाल और फाफ डू प्लेसी

PBKS बनाम RCB: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Mar 26, 2022
05:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के दूसरे ही दिन डबल हेडर खेला जाना है। डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा। दोनों ही टीमें नए कप्तानों के अंडर खेलने उतरेंगी। मयंक अग्रवाल को PBKS और फाफ डू प्लेसी को RCB की कमान मिली है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

PBKS

ऐसी हो सकती है PBKS की प्लेइंग इलेवन

PBKS को शुरुआती मैचों में कगीसो रबाडा और जॉनी बेयरेस्टो की सेवाएं नहीं मिलेंगी। बेयरेस्टो अभी वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं तो वहीं रबाडा अनिवार्य क्वारंटाइन के कारण पहला मैच मिस करेंगे। मयंक अग्रवाल के साथ शिखर धवन पारी की शुरुआत करेंगे। गेंदबाजी की अगुवाई संदीप शर्मा करेंगे। अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर भी मुख्य गेंदबाज होंगे। संभावित एकादश: मयंक (कप्तान), धवन, लिविंगस्टोन, शाहरुख, प्रभसिमरन (विकेटकीपर), स्मिथ, अर्शदीप, संदीप, चाहर, ब्रार और अरोरा।

RCB

ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन

RCB के शुरुआती कुछ मैचों में ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड और जेसन बेहरेनड्रोफ उपलब्ध नहीं होंगे। सीजन के पहले मैच में कप्तान डू प्लेसी के साथ फिन ऐलन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वनिंदु हसरंगा और शेर्फेन रदरफोर्ड ऑलराउंडर खिलाड़ी होंगे। मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। कर्ण शर्मा विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में खेल सकते हैं। संभावित एकादश: डू प्लेसी (कप्तान), ऐलन, कोहली, लोमरोर, कार्तिक (विकेटकीपर), हसरंगा, रदरफोर्ड, सिराज, हर्षल, कर्ण और कौल।

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन

दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों में मामला लगभग बराबरी का रहा है। अब तक हुए 28 में से 13 मैचों में RCB ने जीत दर्ज की है तो वहीं 15 में PBKS को जीत मिली है। RCB के लिए PBKS के खिलाफ विराट कोहली ने सर्वाधिक 741 रन बनाए हैं। PBKS की वर्तमान टीम से मयंक ने RCB के खिलाफ सर्वाधिक 195 रन बनाए हैं।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: प्रभसिमरन सिंह। बल्लेबाज: विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल और शाहरुख खान। ऑलराउंडर: लियाम लिविंगस्टोन गेंदबाज: हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा। यह मुकाबला रविवार (27 मार्च) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।