Page Loader
PBKS बनाम DC: टॉस जीतकर पंजाब की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल

PBKS बनाम DC: टॉस जीतकर पंजाब की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
May 16, 2022
07:04 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 64वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की भिड़ंत हो रही है। दोनों ही टीमों को प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मैच में जीत की सख्त जरूरत है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह। दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, सरफराज खान, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, और एनरिक नोर्खिया।

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन

DC और PBKS के बीच खेले गए मुकाबलों में मामला लगभग बराबरी की रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 29 में से 15 मैच पंजाब ने और 14 दिल्ली ने जीते हैं। दिल्ली ने 14 में से एक मैच सुपर ओवर के जरिए जीता है। दिल्ली की वर्तमान टीम से डेविड वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ सर्वाधिक 305 रन बनाए हैं। पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल (322) फिलहाल दिल्ली के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

शिखर धवन ने अब तक लीग में 696 चौके लगाए हैं और वह 700 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। इसके अलावा धवन लीग में 50 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज भी बन सकते हैं। अक्षर पटेल लीग में 1,000 या उससे अधिक रन बनाने और 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले केवल चौथे खिलाड़ी बन सकते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने अब तक 127 छक्के लगाए हैं। यदि वह इस मैच में चार छक्के लगाते हैं तो ब्रैंडन मैकुलम (130) को पछाड़कर लीग में 18वें सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।