Page Loader
PBKS बनाम DC: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल

PBKS बनाम DC: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
May 15, 2022
04:31 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 64वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमों के पास प्ले-ऑफ में जाने का मौका है और वे जीत हासिल करके इसे और मजबूत करने की कोशिश करेंगे। दोनों ही टीमें 16-16 अंक तक पहुंच सकती हैं और ऐसे में ये मैच काफी अहम रहने वाला है। आइए जानते हैं इस मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

DC

शॉ की वापसी करा सकती है दिल्ली

दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ अस्पताल से वापस आ चुके हैं और वह टीम के साथ जुड़ गए हैं। ऐसे में श्रीकर भरत को बाहर करके शॉ की वापसी कराई जा सकती है। इसके अलावा टीम में किसी बदलाव की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। टीम को अपने कप्तान ऋषभ पंत से अहम मुकाबले में एक अच्छी पारी की उम्मीद रहेगी। संभावित एकादश: वॉर्नर, शॉ, मार्श, पंत (विकेटकीपर और कप्तान), ललित, पॉवेल, अक्षर, शार्दुल, कुलदीप, साकरिया और नोर्खिया।

PBKS

बिना बदलाव के उतर सकती है पंजाब

पंजाब ने पिछले मैच में धुंआधार बल्लेबाजी की थी और अहम जीत दर्ज की थी। इस मैच में पंजाब बिना किसी बदलाव के उतना चाहेगी। हालांकि, टीम को कप्तान मयंक अग्रवाल के बारे में कुछ सोचना होगा क्योंकि ओपनिंग छोड़ने के बाद से वह बल्ले के साथ टीम की अधिक मदद नहीं कर पा रहे हैं। संभावित एकादश: बेयरेस्टो, धवन, राजपक्षे, मयंक (कप्तान), जितेश (विकेटकीपर), लिविंगस्टोन, ऋषि, रबाडा, चाहर, ब्रार और अर्शदीप।

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन

DC और PBKS के बीच खेले गए मुकाबलों में मामला लगभग बराबरी की रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 29 में से 15 मैच पंजाब ने और 14 दिल्ली ने जीते हैं। दिल्ली ने 14 में से एक मैच सुपर ओवर के जरिए जीता है। दिल्ली की वर्तमान टीम से डेविड वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ सर्वाधिक 305 रन बनाए हैं। पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल (322) फिलहाल दिल्ली के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: ऋषभ पंत और जॉनी बेयरेस्टो। बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर (उप-कप्तान), रोवमैन पॉवेल और शिखर धवन। ऑलराउंडर्स: लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), मिचेल मार्श और ऋषि धवन। गेंदबाज: कुलदीप यादव, कगीसो रबाडा और शार्दुल ठाकुर। यह मुकाबला सोमवार (16 मई) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।