PBKS बनाम CSK: टॉस जीतकर चेन्नई की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने हैं। वानखेड़े स्टेडियम में CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। PBKS की ओर से आज ऋषि धवन, भानुका राजपक्षे और संदीप शर्मा को मौका मिला है। दूसरी तरफ CSK की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी और महेश तीक्षाना। पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा और अर्शदीप सिंह।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में अब तक चेन्नई का दबदबा रहा है। अब तक खेले गए 26 में से 15 मैच चेन्नई ने जीते हैं तो वहीं पंजाब को 11 मैचों में जीत मिली है जिसमें से एक सुपर ओवर में आई थी। चेन्नई की वर्तमान टीम से रॉबिन उथप्पा ने पंजाब के खिलाफ सर्वाधिक 771 रन बनाए हैं। पंजाब की वर्तमान टीम से शिखर धवन ने चेन्नई के खिलाफ 941 रन बनाए हैं
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
शिखर धवन ने अपने IPL करियर में 5,998 रन बना लिए हैं और वह विराट कोहली के बाद 6,000 रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। रॉबिन उथप्पा ने अब तक 4,949 रन बना लिए हैं और वह लीग में अपने 5,000 रन पूरे कर सकते हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सातवें बल्लेबाज बन सकते हैं। इस दौरान उथप्पा के पास क्रिस गेल (4,965) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
IPL 2022 में अब तक पंजाब के तेज गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं। पंजाब के तेज गेंदबाजों ने मौजूदा सीजन में अब तक केवल 18 विकेट लिए हैं, जो 10 टीमों में सबसे कम है।