PBKS बनाम CSK: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। CSK ने सात में से पांच हारे हैं तो वहीं PBKS को सात में से चार मैचों में हार मिली है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद अहम होगा क्योंकि अब सभी टीमों ने अपने आधे मैच खेल लिए हैं। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
पंजाब की टीम में हो सकते हैं बदलाव
पिछले दो मैच लगातार गंवाने वाली पंजाब इस मुकाबले में जॉनी बेयरेस्टो को बाहर करके एक बड़ा फैसला ले सकती है। बेयरेस्टो को शानदार फॉर्म में चल रहे भानुका राजपक्षे की जगह लाया गया था, लेकिन अब तक उन्होंने लगातार निराश किया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा को भी बाहर करके अनुभवी संदीप शर्मा को मौका दिया जा सकता है। संभावित एकादश: मयंक (कप्तान), धवन, राजपक्षे, लिविंगस्टोन, जितेश (विकेटकीपर), शाहरुख, रबाडा, एलिस, चहर, संदीप और अर्शदीप।
बिना बदलाव के उतर सकती है चेन्नई
चेन्नई में अपने पिछले मैच में शानदार जीत हासिल की थी और इस मैच में उनके गेंदबाजों एवं बल्लेबाजों दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। चेन्नई की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान में उतर सकती है। पिछले मैच में गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले मिचेल सैंटनर को एक और मौका मिल सकता है। चेन्नई जीत की लय को बनाए रखने की कोशिश करेगी। संभावित एकादश: रुतुराज, उथप्पा, सैंटनर, रायडू, दुबे, जडेजा (कप्तान), धोनी (विकेटकीपर), ब्रावो, प्रिटोरियस, तीक्षाणा और मुकेश।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में अब तक चेन्नई का दबदबा रहा है। अब तक खेले गए 26 में से 15 मैच चेन्नई ने जीते हैं तो वहीं पंजाब को 11 मैचों में जीत मिली है जिसमें से एक सुपर ओवर में आई थी। चेन्नई की वर्तमान टीम से रॉबिन उथप्पा ने पंजाब के खिलाफ सर्वाधिक 771 रन बनाए हैं। पंजाब की वर्तमान टीम से शिखर धवन ने चेन्नई के खिलाफ 941 रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एमएस धोनी। बल्लेबाज: रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन और मयंक अग्रवाल, शिवम दुबे और रुतुराज गायकवाड़। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और लियाम लिविंगस्टोन। गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो, कगीसो रबाडा और मुकेश चौधरी। यह मुकाबला सोमवार (25 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात में 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।