
PBKS बनाम CSK: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। CSK ने सात में से पांच हारे हैं तो वहीं PBKS को सात में से चार मैचों में हार मिली है।
दोनों ही टीमों के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद अहम होगा क्योंकि अब सभी टीमों ने अपने आधे मैच खेल लिए हैं।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
PBKS
पंजाब की टीम में हो सकते हैं बदलाव
पिछले दो मैच लगातार गंवाने वाली पंजाब इस मुकाबले में जॉनी बेयरेस्टो को बाहर करके एक बड़ा फैसला ले सकती है। बेयरेस्टो को शानदार फॉर्म में चल रहे भानुका राजपक्षे की जगह लाया गया था, लेकिन अब तक उन्होंने लगातार निराश किया है।
इसके अलावा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा को भी बाहर करके अनुभवी संदीप शर्मा को मौका दिया जा सकता है।
संभावित एकादश: मयंक (कप्तान), धवन, राजपक्षे, लिविंगस्टोन, जितेश (विकेटकीपर), शाहरुख, रबाडा, एलिस, चहर, संदीप और अर्शदीप।
CSK
बिना बदलाव के उतर सकती है चेन्नई
चेन्नई में अपने पिछले मैच में शानदार जीत हासिल की थी और इस मैच में उनके गेंदबाजों एवं बल्लेबाजों दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। चेन्नई की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान में उतर सकती है।
पिछले मैच में गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले मिचेल सैंटनर को एक और मौका मिल सकता है। चेन्नई जीत की लय को बनाए रखने की कोशिश करेगी।
संभावित एकादश: रुतुराज, उथप्पा, सैंटनर, रायडू, दुबे, जडेजा (कप्तान), धोनी (विकेटकीपर), ब्रावो, प्रिटोरियस, तीक्षाणा और मुकेश।
हेड-टू-हेड
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में अब तक चेन्नई का दबदबा रहा है। अब तक खेले गए 26 में से 15 मैच चेन्नई ने जीते हैं तो वहीं पंजाब को 11 मैचों में जीत मिली है जिसमें से एक सुपर ओवर में आई थी।
चेन्नई की वर्तमान टीम से रॉबिन उथप्पा ने पंजाब के खिलाफ सर्वाधिक 771 रन बनाए हैं। पंजाब की वर्तमान टीम से शिखर धवन ने चेन्नई के खिलाफ 941 रन बनाए हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एमएस धोनी।
बल्लेबाज: रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन और मयंक अग्रवाल, शिवम दुबे और रुतुराज गायकवाड़।
ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और लियाम लिविंगस्टोन।
गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो, कगीसो रबाडा और मुकेश चौधरी।
यह मुकाबला सोमवार (25 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात में 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।