MI बनाम RR: मुंबई को मिला 194 रनों का लक्ष्य, बटलर ने लगाया शानदार शतक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के नौवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 193/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। राजस्थान के लिए जोस बटलर (100) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। यह बटलर का दूसरा IPL शतक है। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और टायमल मिल्स ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लिए। आइए जानते हैं कैसी रही राजस्थान की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
पावरप्ले में राजस्थान ने गंवाए दो विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर उन्हें पहला झटका लग गया था। यशस्वी जायसवाल लगातार दूसरे मुकाबले में फेल रहे। इसके बाद बटलर ने देवदत्त पडिक्कल के साथ दूसरे विकेट लिए 35 रनों की साझेदारी की। पावरप्ले की आखिरी गेंद पर पडिक्कल सात रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले में राजस्थान ने 48 रन बनाए।
सैमसन और बटलर ने की 80 रनों की अहम साझेदारी
48 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बटलर का अच्छा साथ दिया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 52 गेंदों में 80 रनों की शानदार साझेदारी की। पिछले मुकाबले में धुंआधार अर्धशतक लगाने वाले सैमसन आज बड़ी पारी नहीं खेल सके और 21 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। सैमसन की पारी में एक चौका और तीन छक्के शामिल रहे।
बटलर ने लगाया दूसरा IPL शतक
जोस बटलर ने धीमी शुरुआत के बाद शानदार बल्लेबाजी की और 68 गेंदों में 100 रन बनाए। बटलर की पारी में 11 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। यह उनके करियर का दूसरा IPL शतक है। वह IPL में दो शतक लगाने वाले केवल दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले बेन स्टोक्स ने IPL में दो शतक लगाए हैं। बटलर ने पहला IPL शतक पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगाया था।
ऐसी रही मुंबई की गेंदबाजी
मुंबई के लिए बुमराह ने चार ओवर में केवल 17 रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए और अपनी टीम के सबसे किफायती गेंदबाज रहे। मिल्स ने भी तीन विकेट हासिल किए, लेकिन उनके चार ओवर में 35 रन खर्च हुए। किरोन पोलार्ड सबसे महंगे रहे जिन्होंने चार ओवर में 46 रन देते हुए एक विकेट लिया। मुरुगन अश्विन ने तीन ओवर में 32 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।