MI बनाम LSG: मुंबई की लगातार छठी हार, मैच में बने ये रिकार्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रनों से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है। LSG ने पहले खेलते हुए केएल राहुल के शतक (103*) की मदद से 199/4 का स्कोर बनाया। जवाब में MI की टीम पूरे ओवर खेलकर 181/9 का स्कोर ही बना सकी। IPL 2022 में MI की यह लगातार छठी हार है। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
टॉस हारकर पहले खेलते हुए LSG ने पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 57 रन जोड़ दिए। कप्तान राहुल ने एक छोर संभाले रखा और अपने करियर का तीसरा शतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। वहीं मनीष पांडे ने 29 गेंदों में 38 रनों का योगदान दिया। जवाब में MI से रोहित (6) और ईशान (13) ने निराश किया। ब्रेविस (31), सूर्यकुमार (37) और कीरोन पोलार्ड (25) ने संघर्ष किया लेकिन यह जीत के लिए नाकाफी था।
100वें मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज राहुल
IPL में राहुल 100वें मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 60 गेंदों में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए। उन्होंने 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। राहुल ने अपने IPL करियर के 3,500 रन पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले 16वें बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल के 100 मैचों में 47.40 की औसत और 136.87 की स्ट्राइक रेट से 3,508 रन हो गए हैं।
राहुल ने बनाए ये रिकार्ड्स
राहुल अलग-अलग टीमों के लिए शतक बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। RCB के लिए 5 शतक बनाने वाले विराट कोहली के बाद कुल मिलाकर वह एक से ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे कप्तान बने हैं। राहुल किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ दो शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले क्रिस गेल, कोहली और डेविड वार्नर ऐसा कर चुके हैं। राहुल IPL में तीन नाबाद शतक (100*, 132* और 103*) लगाने वाले पहले भारतीय बने हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
IPL में राहुल MI के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले यूसुफ पठान IPL 2010 में ऐसा कारनामा कर चुके हैं।
मैच में बने अन्य रिकार्ड्स
मुंबई इंडियंस ने 2022 सीजन के शुरुआती छह मैच हार लिए हैं और किसी एक सीजन में शुरुआती छह शिकस्त झेलने वाली तीसरी टीम बन चुकी है। बता दें IPL 2013 में दिल्ली और 2019 में बैंगलोर शुरुआती छह-छह मैच हार चुकी है। राहुल ने आज MI के खिलाफ सातवां पचास से अधिक (शतक-2, अर्धशतक-5) का स्कोर बनाया है और उन्होंने इस मामले में सुरेश रैना की बराबरी कर ली है।