IPL 2022: मुंबई इंडियंस को बेंच पर बैठे इन खिलाड़ियों को देना चाहिए मौका
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में खेले अपने सभी आठ मैच गंवाने वाली मुंबई इंडियंस (MI) की टीम प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। इस सीजन मुंबई के दिग्गज खिलाड़ियों ने निराश किया है। इस बीच मुंबई ने कई अच्छे खिलाड़ियों को या तो बेंच पर बैठा दिया या फिर उन्हें भरपूर मौके नहीं दिए गए। एक नजर डालते हैं मुंबई की बेंच पर बैठे उन खिलाड़ियों पर जिन्हें अब मौके दिए जाने चाहिए।
डेविड को नहीं दिए गए भरपूर मौके
मुंबई ने टिम डेविड को 8.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था और सीजन के पहले दो मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। डेविड ने इन दो मैचों में केवल 12 ही रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। डेविड का टी-20 क्रिकेट में स्ट्राइक-रेट लगभग 160 का है और वह दुनियाभर की टी-20 लीग्स में खेलते हैं। उन्हें बेहतरीन फिनिशर के रूप में जाना जाता है।
मारकंडे का नहीं किया गया इस्तेमाल
मयंक मारकंडे को 2018 में मुंबई ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था। डेब्यू सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 15 विकेट लेकर काफी ज्यादा प्रभावित किया था। 2020 और 2021 में वह राजस्थान रॉयल्स की टीम में थे, लेकिन उन्हें केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था। लेग-स्पिनर मारकंडे दोबारा मुंबई लौटे तो एक बार फिर उन्हें बेंच पर बैठा दिया गया। मारकंडे का इस्तेमाल करके मुंबई अधिक सफलता हासिल कर सकती थी।
अर्जुन का होना चाहिए IPL डेब्यू
अर्जुन तेंदुलकर 2020 में पहली बार मुंबई की टीम से जुड़े थे। उन्हें 20 लाख रुपये की कीमत में खरीदा गया था। दो सीजन तक टीम में रहने के बाद उन्हें रिलीज किया गया था, लेकिन इस सीजन उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा गया है। इस सीजन ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन के IPL डेब्यू की उम्मीद सबको थी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है। आक्रामक बल्लेबाजी और बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले अर्जुन को मौका मिलना चाहिए।
ऐलन को मिला केवल एक मैच में मौका
कैरेबिएन ऑलराउंडर फैबिएन ऐलन को मुंबई ने इस सीजन केवल एक ही मैच में उतारा जिसमें उन्होंने आठ रन बनाए और एक विकेट लिया था। बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी के अलावा ऐलन एक बेहतरीन फील्डर भी हैं। उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करके मुंबई दो स्पिन गेंदबाजों के साथ खेल सकती थी जो उन्होंने अधिकतर मैचों में नहीं किया है। भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऐलन को अब अधिक मौके दिए जाने चाहिए।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
मुंबई के दिग्गजों की बात करें तो रोहित शर्मा ने आठ मैचों में 153 और किरोन पोलार्ड ने आठ मैचों में 115 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह आठ मैचों में केवल पांच विकेट ले सके हैं।