Page Loader
MI बनाम SRH: टॉस जीतकर मुंबई की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा और केन विलियमसन

MI बनाम SRH: टॉस जीतकर मुंबई की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
May 17, 2022
07:06 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का 65वां मुकाबला काफी जोरदार होने वाला है। मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हो रहे इस मुकाबले पर काफी लोगों की निगाहें रहने वाली हैं क्योंकि इससे प्ले-ऑफ की रेस में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मयंक मार्कंडे, संजय यादव, जसप्रीत बुमराह और रिले मेरेडिथ। सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारुकी और उमरान मलिक।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

विलियमसन ने अपनी टीम बताते हुए यह साफ कर दिया है कि प्रियम गर्ग ओपनिंग करेंगे। इसका मतलब है कि लगातार संघर्ष कर रहे विलियमसन ने आखिरकार खुद को ओपनिंग से हटा लिया है।

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन

मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले गए मैचों में मामला लगभग बराबरी का रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 18 में से 10 मैचों में मुंबई ने जीत हासिल की है तो वहीं हैदराबाद को आठ में जीत मिली है। मुंबई के लिए हैदराबाद के खिलाफ किरोन पोलार्ड ने सबसे अधिक 431 रन बनाए हैं। हैदराबाद की वर्तमान टीम से मुंबई के खिलाफ किसी ने भी 100 से अधिक रन नहीं बनाए हैं।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

रोहित शर्मा ने अब तक 225 मैचों में 5,829 रन बनाए हैं और यदि वह 48 रन बनाते हैं तो डेविड वॉर्नर (5,876) को पछाड़ते हुए लीग में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 1,390 डॉट गेंदे फेंकी हैं और वह लीग में 1,400 डॉट गेंदे फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं। इसी तरह जसप्रीत बुमराह (1,098) भी 1,100 डॉट गेंद पूरी कर सकते हैं।