Page Loader
MI बनाम SRH: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
रोहित शर्मा और केन विलियमसन

MI बनाम SRH: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
May 16, 2022
04:43 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 65वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की भिड़ंत होगी। मुंबई तो प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन हैदराबाद के पास अभी भी प्ले-ऑफ में जाने का मौका है। प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए हैदराबाद को इस मैच में जीत हासिल करने की सख्त जरूरत है। आइए जानते हैं मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

MI

बिना बदलाव के उतर सकती है मुंबई

प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी मुंबई ने अपना पिछला मुकाबला शानदार तरीके से जीता था। पिछले मैच में देखा गया था कि युवा खिलाड़ियों को मौके मिले थे और इस मैच में भी टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। ट्रिस्टन स्टब्स का IPL डेब्यू अच्छा नहीं रहा था और वे इस मुकाबले में अपनी उपस्थिति महसूस कराना चाहेंगे। संभावित एकादश: रोहित, किशन, तिलक, स्टब्स, रमनदीप, डेविड, सैम्स, कार्तिकेय, शोकीन, बुमराह और मेरेडिथ।

SRH

हैदराबाद कर सकती है एक बदलाव

हैदराबाद ने अपने पिछले पांच मुकाबले लगातार गंवाए हैं और आराम से प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को उन्होंने बेहद कठिन बना लिया है। पिछले मैच में बल्लेबाजों ने निराश किया था। शशांक सिंह ने अब तक कुछ खास नहीं किया है और उनकी जगह लंबे समय से बेंच पर बैठे हुए अब्दुल समद को वापस लाया जा सकता है। संभावित एकादश: अभिषेक, विलियमसन (कप्तान), त्रिपाठी, मार्करम, पूरन, समद, सुंदर, येंसन, भुवनेश्वर, नटराजन और मलिक।

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन

मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले गए मैचों में मामला लगभग बराबरी का रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 18 में से 10 मैचों में मुंबई ने जीत हासिल की है तो वहीं हैदराबाद को आठ में जीत मिली है। मुंबई के लिए हैदराबाद के खिलाफ किरोन पोलार्ड ने सबसे अधिक 431 रन बनाए हैं। हैदराबाद की वर्तमान टीम से मुंबई के खिलाफ किसी ने भी 100 से अधिक रन नहीं बनाए हैं।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: निकोलस पूरन और ईशान किशन। बल्लेबाज: अभिषेक शर्मा, टिम डेविड, तिलक वर्मा (उप-कप्तान) और डेवाल्ड ब्रेविस। ऑलराउंडर्स: ऐडन मार्करम (कप्तान) और डेनिएल सैम्स। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, टी. नटराजन और उमरान मलिक। यह मुकाबला मंगलवार (17 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।