MI बनाम PBKS: टॉस जीतकर मुंबई की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 23वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के सामने पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम है। पुणे के एमसीए स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बता दें मुंबई ने अब तक अपने सभी चारों मैच हारे हैं जबकि पंजाब ने अपने चार में से दो मैच जीते हैं। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टाइमल मिल्स, डेवाल्ड ब्रेविस, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट और बासिल थम्पी। पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह।
लगभग बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें
अब तक हुए मुकाबलों में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर रही हैं। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ 13 मैचों में PBKS जीतने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत IPL 2021 में हुई थी, जिसमें MI ने जीत हासिल की थी।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में अब तक 9,975 रन बना लिए हैं और वह 25 रन और बनाते ही खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 10,000 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बन सकते हैं। जयदेव उनादकट (86) विकेटों के मामले में धवल कुलकर्णी (86) से आगे निकल सकते हैं। कगीसो रबाडा ने अब तक 80 विकेट लिए हैं और वह लीग में इमरान ताहिर (82) को पीछे छोड़ सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
IPL 2022 में मुंबई के तेज गेंदबाज सभी टीमों के मुकाबले सबसे महंगे साबित हुए हैं, जिन्होंने 9.60 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं। वहीं पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज भी खर्चीले रहे हैं। उनका दूसरा सबसे खराब इकॉनमी रेट (9.24) रहा है।