Page Loader
MI बनाम PBKS: ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
पुणे में आमने-सामने होंगी मुंबई और पंजाब

MI बनाम PBKS: ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

Apr 12, 2022
12:48 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 23वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। अपने शुरुआती चार मैच हार चुकी MI हर हाल में अपनी पहली जीत का स्वाद चखना चाहेगी। दूसरी तरफ अब तक चार में से दो मैच जीत चुकी PBKS खुद के प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी। बता दें PBKS को अपने पिछले मैच में शिकस्त मिली है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

हेड-टू-हेड

लगभग बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें

अब तक हुए मुकाबलों में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर रही हैं। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ 13 मैचों में PBKS जीतने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत IPL 2021 में हुई थी, जिसमें MI ने जीत हासिल की थी।

मुंबई

बिना बदलाव के साथ उतर सकती है MI

IPL इतिहास की सबसे सफल टीम MI ने अब तक निराश किया है। अपने चारों मैच हारने वाली MI को पिछले मैच में RCB से शिकस्त मिली थी। MI के विदेशी खिलाड़ियों ने अब तक अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं किया है और टीम की असफलता का मुख्य कारण है। बुरे दौर से गुजरने के बावजूद MI बिना बदलाव के साथ उतर सकती है। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), किशन (विकेटकीपर), ब्रेविस, सूर्यकुमार, तिलक, पोलार्ड, रमनदीप, मुरुगन, उनादकट, बुमराह और थम्पी।

पंजाब

ऐसी हो सकती है पंजाब की टीम

अपने पिछले मैच में PBKS को गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच PBKS के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, गेंदबाजी में टीम कमजोर नजर आई थी। गुजरात के खिलाफ PBKS के गेंदबाज विकेट लेने के लिए जूझते हुए नजर आए थे। अब तक दो मैच जीत चुकी PBKS रबाडा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: मयंक (कप्तान), शिखर, लिविंगस्टोन, बेयरस्टो (विकेटकीपर), जितेश, शाहरुख, ओडियन, रबाडा, राहुल, वैभव और अर्शदीप सिंह।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: ईशान किशन और जॉनी बेयरस्टो (उपकप्तान) बल्लेबाज: तिलक वर्मा, शिखर धवन (कप्तान) और सूर्यकुमार यादव। ऑलराउंडर्स: लियाम लिविंगस्टोन और डेवाल्ड ब्रेविस। गेंदबाज: राहुल चाहर, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और जयदेव उनादकट। यह मुकाबला बुधवार (13 अप्रैल) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।