MI बनाम LSG: ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 26वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने होंगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में MI ने अब तक अपने पांचो मैच हारे हैं और टीम पहली जीत की तलाश में होगी। दूसरी तरफ केएल राहुल की अगुवाई में LSG ने अपने पांच में से तीन मैच जीते हैं। आइए जानते हैं इस मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी हो सकती है मुंबई
MI से ईशान किशन पिछले तीन मैचों से रनों के लिए जूझते दिखे हैं। कप्तान रोहित भी कुछ खास नहीं कर सके हैं और टीम की सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम दिखी है। पिछले मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने अच्छी पारी खेली है। तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में MI अब तक छाप नहीं छोड़ सकी है। संभावित एकादश: रोहित, ईशान, ब्रेविस, सूर्यकुमार, तिलक, पोलार्ड, जयदेव, मुरुगन, बुमराह, मिल्स और थम्पी।
बिना बदलाव के उतर सकती है लखनऊ
LSG को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से तीन रनों से हार मिली थी। पिछले मैच में गेंदबाजी में दुश्मंता चमीरा और रवि बिश्नोई किफायती साबित हुए थे। इनके अलावा आवेश खान और कृष्णप्पा गौतम ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी। बल्लेबाजी में क्विंटन डिकॉक और मार्कस स्टोइनिस ने रन बनाए थे। हार के बावजूद संतुलित नजर आ रही LSG बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: राहुल, डिकॉक, स्टोइनिस, हूडा, बडोनी, क्रुणाल, होल्डर, कृष्णप्पा, चमीरा, बिश्नोई और आवेश।
ब्रेबोर्न में ऐसा रहा है मुंबई और लखनऊ का प्रदर्शन
MI ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में अब तक नौ मैच खेले हैं, जिसमें से छह में उन्हें जीत मिली है जबकि तीन में टीम को हार मिली है। दूसरी तरफ LSG ने इस मैदान पर एक मैच खेला है और उसमें जीत हासिल की है। MI के कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रेबोर्न में तीन पारियों में 72 रन बनाए हैं। इस मैदान पर ईशान किशन ने एक मैच में 81 रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन और केएल राहुल (कप्तान)। बल्लेबाज: तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और मार्कस स्टोइनिस। ऑलराउंडर: क्रुणाल पांड्या और जेसन होल्डर (उपकप्तान) . गेंदबाज: रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह और दुश्मंता चमीरा। यह मुकाबला शनिवार (16 अप्रैल) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 03:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।