
MI बनाम DC: टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी चुनी, पृथ्वी शॉ की हुई वापसी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने हैं।
MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
DC को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी है। दूसरी तरफ MI पहले ही प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और आखिरी लीग मैच को जीतने का प्रयास करेगी।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
टीमें
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ और मयंक मार्कंडे।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्खिया और खलील अहमद।
हेड-टू-हेड
लगभग बराबरी का रहा है मामला
दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों में मामला लगभग बराबरी का रहा है। MI ने दोनों के बीच खेले गए 31 में से 16 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं 15 मैचों में DC को जीत मिली है।
IPL 2022 के दूसरे मुकाबले में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, जिसमें DC ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में DC ने जीत के लिए मिले 178 रनों का पीछा किया था।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 190 मैचों में 30.55 की औसत और 129.95 की स्ट्राइक रेट से 4,980 रन बना लिए हैं। वह अपनी मौजूदा टीम से 5,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।
दिल्ली के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अब तक 121 मैचों में 101 विकेट ले लिए हैं। वह विकेटों के मामले में जहीर खान (102) को पीछे छोड़ सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
दिल्ली की ओर से पिछली छह ओपनिंग पार्टनरशिप 0, 5, 0, 16, 0 और 0 की रही है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण मुकाबले में दिल्ली अपने सलामी बल्लेबाजों से अच्छी साझेदारी की उम्मीद करेगा।