MI बनाम DC: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। अब तक सात मैच जीत चुकी DC को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। दूसरी तरफ MI पहले ही प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और आखिरी लीग मैच को जीतने का प्रयास करेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
लगभग बराबरी का रहा है मामला
दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों में मामला लगभग बराबरी का रहा है। MI ने दोनों के बीच खेले गए 31 में से 16 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं 15 मैचों में DC को जीत मिली है। IPL 2022 के दूसरे मुकाबले में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, जिसमें DC ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में DC ने जीत के लिए मिले 178 रनों का पीछा किया था।
बिना बदलाव के उतर सकती है दिल्ली
DC अगर अपना आखिरी लीग मैच जीत लेती है तो प्ले-ऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित कर लेगी। ऐसे में DC अपनी विनिंग टीम में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। पिछले मैच में पारी की शुरुआत करने आए सरफराज खान ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछली कुछ पारियों से ऋषभ पंत ने निराश किया है और टीम कप्तान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: वॉर्नर, सरफराज, मार्श, पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित, पॉवेल, अक्षर, शार्दुल, कुलदीप, नोर्खिया और खलील।
ऐसे हो सकती है मुंबई की प्लेइंग इलेवन
MI को अपने पिछले मैच में SRH के खिलाफ हार मिली थी। उस मैच में MI से गेंदबाजी में युवा रमनदीप सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया था। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में टिम डेविड ने प्रभावित किया था। मौजूदा सीजन में सिर्फ तीन जीत हासिल कर पाने वाली MI अपने आखिरी लीग मैच में युवा खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है। संभावित एकादश: ईशान (विकेटकीपर), रोहित (कप्तान), सैम्स, तिलक, रमनदीप, स्टब्स, डेविड, संजय, बुमराह, मेरेडिथ और मार्कंडे।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: ऋषभ पंत और ईशान किशन (उप-कप्तान) बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर (कप्तान), रोहित शर्मा, रोवमैन पॉवेल और टिम डेविड। ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल और मिचेल मार्श। गेंदबाज: कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर। यह मुकाबला शनिवार (21 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।